Upcoming IPO: हो जाएं तैयार! कल से खुलेगा यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ
अगर आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कल से Unimech Aerospace IPO का आईपीओ खुलेगा। यह आईपीओ 26 दिसंबर तक खुला रहेगा और 31 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट होगा। हम आपको इस आर्टिकल में यूनीमेक एयरोस्पेस के आईपीओ के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की क्या स्थिति है इसके बारे में बताएंगे।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कई निवेशक स्टॉक के साथ आईपीओ (IPO) में निवेश करना पसंद करते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि साल 2024 में आईपीओ से 1.8 लाख करोड़ रुपये जुटाए। 2024 अपने अंत के करीब है। साल के आखिरी में भी कई कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। कल से शुरू होने वाले कारोबारी सत्र में निवेश के लिए यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का आईपीओ (Unimech Aerospace IPO) खुलेगा। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करते हैं
यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ के बारे में (About Unimech Aerospace IPO)
यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 को खुलेगा और यह 26 दिसंबर 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी इस आईपीओ में 250 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 31,84,712 शेयर बेच रही है।
कितना है प्राइस बैंड (Unimech Aerospace IPO Price Band)
कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 745 रुपये-785 रुपये तय किया है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ का लॉट साइज 19 स्टॉक का है। इस हिसाब से एक लॉट साइज के लिए 14,915 रुपये निवेश करने होंगे। निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: लॉन्ग ड्राइव पर जाने का है प्लान, पेट्रोल पंप जाने से पहले चेक करें तेल के दाम
किसके लिए कितना रिजर्व?
कंपनी ने इश्यू का50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। वहीं, 35 फीसदी रिटेल निवेशक और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा है।
क्या कहता है ग्रे मार्केट (Unimech Aerospace IPO GMP)
ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ मजबूत स्थिति में है। यह प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। ऐसे में साफ संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रे मार्केट में यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ 425 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। अभी इसका जीएमपी 20 रुपये बढ़ा है।
यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के बारे में
यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग वर्ष 2016 में शुरू हुई थी। कंपनी मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम और एयरोइंजन और एयरफ्रेम प्रोडक्शन मैन्यूफैक्चर करती है। इसके क्लाइंट्स टॉप ग्लोबल एयरफ्रेम और एयरो-इंजन OEM आदि हैं। एयरोस्पेस सेक्टर में कंपनी काफी पॉपुलर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।