Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: इस सप्ताह आएंगे नौ आइपीओ, Hyundai समेत तीन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

    Updated: Sun, 20 Oct 2024 08:00 PM (IST)

    शेयर बाजार में जारी उकार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए आईपीओ काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा। कल से शउरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में 9 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे। इसके अलावा बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ Hyundai की भी लिस्टिंग होगी। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं त आपको जान लेना चाहिए कि इस हफ्ते निवेश के लिए कौन-से आईपीओ खुल रहे हैं।

    Hero Image
    Upcoming IPO निवेश के लिए खुलेगा 9 आईपीओ

    आईएएनएस, नई दिल्ली। हाल के दिनों में भले ही भारतीय इक्विटी बाजार में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन नई लिस्टिंग और पब्लिक इश्यू के चलते आइपीओ बाजार में जोरदार हलचल देखी जा रही है। इस सप्ताह (21 से 25 अक्टूबर) खुदरा निवेशकों के लिए 10,985 करोड़ रुपये के नौ आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं देश के सबसे बड़े आइपीओ हुंडई मोटर इंडिया की 22 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी। इसके अलावा एसएमई सेगमेंट में लक्ष्य पावरटेक और फ्रेशरा एग्रो एक्सपो‌र्ट्स के शेयरों में क्रमश: 23 और 24 अक्टूबर को कारोबार शुरू होगा।

    वारी एनर्जीज आईपीओ

    21 अक्टूबर यानी सोमवार को खुलने वाला पहला आइपीओ वारी एनर्जीज का होगा, जिसका प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर है। 4,321 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयरों का आफर-फार-सेल (ओएफएस) शामिल है। 23 अक्टूबर को यह बंद होगा। आइपीओ से पहले कंपनी ने 18 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 1,277 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह सोलर फोटोवोल्टिक माड्यूल बनाने वाली कंपनी है। इसकी मुख्य प्रतिस्पर्धियों में प्रीमियर एनर्जीज और वेबसोल एनर्जी जैसी सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं।

    दीपक बि‌र्ल्डस एंड इंजीनियर्स इंडिया आईपीओ

    दीपक बि‌र्ल्डस एंड इंजीनियर्स इंडिया का आइपीओ सब्सक्रिप्शन खुदरा निवेशकों के लिए 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच खुलेगा। इस आइपीओ का साइज 260 करोड़ रुपये होगा। इसमें 217 करोड़ रुपये के ताजा शेयर और 42.83 करोड़ रुपये का ओएफएस है। आइपीओ से पहले कंपनी ने पांच एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    यह भी पढ़ें: Market Outlook: दूसरी तिमाही के साथ कई फैक्टर्स रहेंगे अहम, कल से शुरू होने वाले हफ्ते में ये ट्रिगर्स पर रखें नजर

    गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ

    गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आइपीओ 23-25 अक्टूबर तक खुलेगा। कंपनी की इस आइपीओ के जरिये 555 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसका प्राइस बैंड 334 रुपये से 352 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। शापूरजी पालोनजी ग्रुप के स्वामित्व वाली एफकान्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का आइपीओ भी 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 5,430 करोड़ रुपये के आइपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 21 अक्टूबर को की जाएगी।

    एसएमई आईपीओ

    मेनबोर्ड के अलावा एसएमई सेगमेंट में प्रीमियम प्लास्ट, डेनिश पावर, यूनाइटेड हीट ट्रांसफर, ओबीएससी परफेक्शन और उषा फाइनेंशियल सर्विसेज अगले हफ्ते रिटेल निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

    यह भी पढ़ें: NPS Scheme: ऊंचे रिटर्न को देख निजी सेक्टर को भाने लगा एनपीएस, स्कीम से जुड़े हैं 1.54 करोड़ लोग

     

    comedy show banner
    comedy show banner