Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेजोन सोलर का आ रहा IPO, 1500 करोड़ रुपये का होगा इश्यू; जानें क्या-क्या जानकारी आई सामने

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:48 PM (IST)

    गुजरात की सोलर सेल निर्माता कंपनी रेजोन सोलर 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है, जिसके लिए उसने सेबी के पास डीआरएचपी दाखिल किया है। कंपनी पीवी मॉड्यूल बनाती है और 2017 से परिचालन में है, जिसकी स्थापित क्षमता मार्च 2025 तक 6 गीगावॉट तक पहुंच गई है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग 3.5 गीगावॉट की नई विनिर्माण सुविधा के लिए किया जाएगा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 1272.85 करोड़ रुपये का राजस्व और 101.41 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया है, जो इसकी मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

    Hero Image
    IPO Plan image (3)

    गुजरात स्थित सोलर सेल निर्माता कंपनी रेजोन सोलर (Rayzon Solar) 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने नए इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास डीआरएचपी दाखिल किया है। कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 300 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर रही है। कंपनी ने कहा कि यदि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट योजना सफल होती है, तो आईपीओ में नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेजोन सोलर की क्या करती है?

    रेजोन सोलर का पीवी मॉड्यूल बनाने का काम करती है। कंपनी ने 2017 में अपना मैन्युफैक्चिंग का काम शुरू किया था। मार्च 2025 में इसकी स्थापित क्षमता 6 गीगावॉट तक पहुंच चुकी है। कंपनी के पास गुजरात के करंज और सावा में 2 विनिर्माण सुविधाएँ हैं। इसके अलावा, कंपनी का कहना है कि सावा में इसकी तीसरी विनिर्माण सुविधा अक्टूबर 2025 से चालू हो जाएगी।

    रेजेन सोलर ने कहा कि वह आरंभिक सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त राशि का उपयोग 3.5 गीगावाट विनिर्माण सुविधा के आंशिक वित्तपोषण के लिए करेगी, जिसे कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रेजेन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से स्थापित करने की योजना बना रही है।

    रेजोन सोलर वित्तीय स्थिति

    रेजोन सोलर भारत में शीर्ष दस सौर पीवी मॉड्यूल निर्माताओं में से एक होने का दावा करता है। डीआरएचपी दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिचालन से 1272.85 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया । वित्त वर्ष 22 में, कंपनी ने 261.65 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। रेजोन सोलर ने वित्त वर्ष 2024 में 101.41 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया। तुलना के लिए, वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का एबिटा 13.47 करोड़ रुपये था। इसका एबिटा मार्जिन भी वित्त वर्ष 2022 में 5.08 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 7.95 फीसदी हो गया।

     

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)