Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Upcoming IPO: जल्द शेयर बाजार में Mobikwik की होगी लिस्टिंग, कंपनी ने SEBI में दोबारा फाइल किए ड्रॉफ्ट पेपर

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 04:03 PM (IST)

    Upcoming IPO बाजार में लिस्टिंग से पहले कंपनी को अपने आईपीओ का प्रस्ताव सेबी को देना होता है। आज मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने सेबी को ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने 2021 में भी ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था। मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड गुरुग्राम में स्थित है।

    Hero Image
    जल्द बाजार में लिस्ट हो सकती है Mobikwik के शेयर

    पीटीआई, नई दिल्ली। मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड गुरुग्राम में स्थित है। यूनिकॉर्न फिनटेक फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (MobiKwik Systems Ltd) ने आईपीओ के जरिये 700 रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। इस राशि को जुटाने के लिए कंपनी ने सेबी के साथ ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया है। कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2021 में अपना ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार कंपनी ने बाजार में प्रतिकूल स्थिति होने की वजह से आईपीओ की योजना को स्थगित कर दिया। कंपनी ने अपना ड्रॉफ्ट पेपर भी वापस ले लिया। कंपनी ने आज अपना ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है। कंपनी इस आईपीओ में 700 करोड़ रुपये कलेक्ट करने की योजना बना रही है। कंपनी 700 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी करेगी।

    कंपनी 140 करोड़ रुपये तक की अपनी प्रतिभूतियों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी कम शेयर जारी कर सकती है। कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि में से 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वित्तीय सर्विस को बढ़ाने के लिए और 135 करोड़ रुपये अपने बिजनेस के लिए करेगी।

    इसके अलावा, डेटा, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रोडक्ट और प्रौद्योगिकी में निवेश के लिए 135 करोड़ रुपये और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए 70.28 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी।

    मोबिक्विक के बारे में

    मोबिक्विक कंपनी का प्रमुख एप्लिकेशन, उपभोक्ताओं को डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा में विभिन्न भुगतान ऑप्शन और फाइनेंस प्रोडक्ट तक पहुंच प्रदान करता है। इसकी स्थापना बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी। 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छह महीनों के लिए वन मोबिक्विक सिस्टम्स का परिचालन से राजस्व 381.09 करोड़ रुपये और टैक्स ऑफ्टर प्रॉफिट 9.48 करोड़ रुपये था।

    एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।