Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल में पहली बार लोकसभा चुनाव के बीच मई में आईपीओ ला रही कंपनियां, जानिए कैसे बदला ट्रेंड

    Updated: Sun, 05 May 2024 11:45 PM (IST)

    इस सप्ताह तीन कंपनियां 6400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाएंगी। इनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस इंडिजेन और यात्रा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टीबीओ टेक शामिल हैं। इससे पहले जेएनके इंडिया ने पिछले महीने आईपीओ से 650 करोड़ रुपये जुटाए थे। साल 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव में मई के दौरान एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है।

    Hero Image
    इस सप्ताह तीन कंपनियां 6,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाएंगी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। इस सप्ताह तीन कंपनियां 6,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएंगी। जो कंपनियां आईपीओ लाएंगी, उसमें ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस, चिकित्सा प्रौद्योगिकी कंपनी इंडिजेन और यात्रा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी टीबीओ टेक है। इससे पहले, जेएनके इंडिया ने पिछले महीने आइपीओ से 650 करोड़ रुपये जुटाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के बीच आईपीओ

    पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि साल 2004 के बाद से पिछले चार आम चुनाव में मई के दौरान एक भी आईपीओ पेश नहीं हुआ है। आमतौर पर, इन वर्षों के दौरान अप्रैल से जून की अवधि चुनावी अनिश्चितता के कारण प्राथमिक बाजारों के लिए धीमी रही है। हालांकि, यह प्रवृत्ति अब अगले सप्ताह तीन आईपीओ आने के साथ बदल गई है।

    आनंद राठी एडवाइजर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर बहल ने कहा कि नया चलन एक सकारात्मक संकेत है जो भारतीय पूंजी बाजार के परिपक्व होने और राजनीतिक घटनाक्रमों के बावजूद भारत की दीर्घकालिक वृद्धि गाथा में विश्वास का संकेत देता है।

    इंडिजेन का तीन दिन का आइपीओ छह मई को, जबकि आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक का आइपीओ आठ मई को खुलेगा। तीनों कंपनियों के कुल 6,393 करोड़ रुपये के आईपीओ में से 4,233 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ओएफएस) के माध्यम से जुटाए जाएंगे।

    कुल 9 आईपीओ खुलेंगे

    इस हफ्ते कुल 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इनमें से 3 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट से है, जबकि 6 कंपनियां SME सेगमेंट से हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनमें Indegene, TBO Tek, आधार हाउसिंग फाइनेंस, विंसोल इंजीनियर्स, रिफ्रैक्टरी शेप्स, फाइनलिस्टिंग्स टेक्नोलॉजीज, सिल्कफ्लेक्स पॉलिमर इंडिया, टीजीआईएफ एग्रीबिजनेस और एनर्जी-मिशन मशीनरी इंडिया शामिल हैं। साथ ही, 4 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग भी होने वाली है।

    यह भी पढें : Home Loan: दो वर्षों में होम लोन का बकाया 10 लाख करोड़ बढ़ा, क्या कोरोना है वजह? जानिए एक्सपर्ट की राय