Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: इस महीने खुल रहा है Blue Jet Healthcare का आईपीओ, जानिए कितना है प्राइस बैंड

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 02:38 PM (IST)

    Upcoming IPO शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी जारी है। इस महीने Blue Jet Healthcare निवेशकों के लिए अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है। कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर 2023 को खुलेगा और 27 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। आइए कंपनी के आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    इस महीने खुल रहा है Blue Jet Healthcare का आईपीओ

    एजेंसी, नई दिल्ली। फार्मास्युटिकल सामग्री निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) निवेशकों के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आज जानकारी दी कि वह निवेशकों को 840 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने 2.42 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए पेश किया है। निवेशकों के लिए कंपनी 25 अक्टूबर 2023 को खुलेगा और 27 अक्टूबर 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ 23 अक्टूबर को खुलेगा।

    यह आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस है। इस आईपीओ द्वारा जुटाए राशि शेयरधारकों के पास जाएगी। वहीं, कंपनी को इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा।

    कंपनी के आईपीओ पहले सार्वजनिक निर्गम से मूल्य दायरे के निचले और ऊपरी सिरे पर क्रमश: 799 करोड़ रुपये और 840.27 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। निवेशक न्यूनतम 43 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।

    कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ब्लू जेट हेल्थकेयर के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

    कंपनी के बारे में

    यह कंपनी मुंबई में स्थित है। कंपनी "ब्लू जेट" ब्रांड नाम के तहत काम करती है। इनोवेटर फार्मास्युटिकल कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनियों को लक्षित विशिष्ट उत्पाद पेश कर रही है। यह मॉडल जटिल रसायन विज्ञान श्रेणियों के सहयोग, विकास और विनिर्माण पर केंद्रित होकर कारोबार कर रही है।

    पिछले पांच दशकों में कंपनी ने 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं।

    30 जून, 2023 तक कंपनी की महाराष्ट्र के शहाद, अंबरनाथ और महाड में तीन विनिर्माण सुविधाएं थीं। इसके अलावा वित्त वर्ष 2011 में क्षमता का विस्तार करने के लिए कार्य किया है। कंपनी ने "ग्रीनफील्ड" औद्योगिक सुविधा का अधिग्रहण किया।

    FY22 में कंपनी की 76 प्रतिशत आय यूरोप से आई। इसके बाद भारत (17.14 प्रतिशत), अमेरिका (4.18 प्रतिशत) और कुछ अन्य देशों का स्थान रहा।