Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KCC योजना में UP के किसानों का जलवा, अब तक सरकार ने दिया 1020072 करोड़ रुपये का लोन; आपको फायदा मिला या नहीं?

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:18 PM (IST)

    Kisan Credit Card 1998 में शुरू की गई केसीसी योजना (KCC scheme) कृषि में लगे किसानों को सस्ती दरों पर अल्पकालिक फसल ऋण प्रदान करती है। इसके जरिए करोड़ों किसान लोन लेकर खेती करते हैं। अब तक करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। सरकार के आंकड़ों के अनुसार 77211000 किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट खोले जा चुके हैं।

    Hero Image
    KCC के जरिए किसानों ने ले डाला 1020072 करोड़ रुपये का लोन

    नई दिल्ली। Kisan Credit Card: सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। वहीं, किसानों की फसलों को सुरक्षा के लिए पीएम किसान फसल योजना चलाई जा रही है। वहीं, अगर कोई किसान खेती करने के लिए लोन लेना चाह रहा है तो उसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना है। सरकार ने संसद में एक प्रश्न के जवाब में बताया कि अब तक इस योजना के जरिए कितने किसान क्रेडिट जारी हुए हैं और कितने रुपये का लोन दिया जा चुका है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KCC के जरिए अब तक कितना लोन दिया गया?

    सरकार ने संसद में जानकारी दी कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अब तक 1020072 करोड़ रुपये का लोन जारी हुआ है। जब से यह योजना आई है तब से मार्च 2025 तक इतने 1020072 करोड़ रुपये का लोन जारी किया जा चुका है।

    अब तक कितने किसान क्रेडिट अकाउंट खोले जा चुके हैं?

    सरकार ने संसद में बताया कि अब तक 77211000 किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट खुल चुके हैं। यानी इतने किसानों ने अब तक इसके जरिए लाभ लिया है। इस योजना के जरिए आप भी आसानी से लोन हासिल कर सकते हैं।

    किस राज्य के किसानों ने उठाया KCC सबसे ज्यादा फायदा?

    सरकार द्वारा संसद में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Uttar Pradesh) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया है। यूपी में 10956000 किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट हैं। इसके जरिए 1,41,375 करोड़ रुपये की लोन राशि दी गई है।

    कैसे मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ?

    अगर आप एक पात्र किसान हैं तो आपको 4 फीसदी की रेट पर आसानी से 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। अभी तक इसके जरिए 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। लेकिन बजट में सरकार ने लोन राशि को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan 20th Installment: पीएम मोदी ने खाते में भेज दिया 20वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं

    comedy show banner