Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के जन्म से लेकर कॉलेज की पढ़ाई तक सरकार करेगी खर्चा, ऐसे करें इस स्कीम में अप्लाई

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:03 PM (IST)

    ये राज्य सरकार आपको बेटी के जन्म से लेकर कॉलेज की पढ़ाई तक के लिए खर्च देगी। आपको बिटिया के खर्चों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस स्कीम में जन्म होने पर 5000 रुपये देगी। इस तरह अलग-अलग समय पर अलग-अलग राशि दी जाएगी। कुल मिलाकर आपको 25 हजार रुपये मिलेंगे। इस स्कीम में कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसे लेकर क्या पात्रता है?

    Hero Image
    मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए 25000 रुपये की वित्तीय सहायता

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार आपकी बेटी के खर्चे के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग धनराशि देगी। इनका इस्तेमाल आप जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं। या फिर इन्हें किसी स्कीम या एफडी में भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, उसका नाम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना है। ये स्कीम यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई हैं। पहले जानते हैं कि आपको कब-कब कितनी राशि मिलेगी।

    इतने मिलेगा स्कीम में लाभ

    सबसे पहले बिटिया के जन्म पर 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।

    इसके बाद बिटिया जैसे-जैसे अलग-अलग क्लास तक पहुंचेगी, उसे पैसे मिलेंगे।

    फिर 12 वीं कक्षा पहुंचने पर 7000 रुपये दिए जाएंगे।

    इस तरह से आपको कुल 25000 रुपये की सहायता सरकार की ओर से मिलेगी। पहले इस राशि के तहत 15 हजार रुपये दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

    क्या है स्कीम को लेकर पात्रता?

    इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए आवेदनकर्ता का यूपी का निवासी होना जरूरी है।

    वहीं परिवार की इनकम सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    एक परिवार में केवल दो बिटिया हो। अगर किसी महिला की दो जुड़वा लड़कियां हो जाएं, तो भी योजना का लाभ मिल सकता है।

    अगर पहले से ही एक बेटी हो और बाद में दो लड़कियां जुड़वा हो जाएं, तो भी लाभ लिया जा सकता है।

    कैसे करें अप्लाई?

    सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    इसके बाद यहां दिए गए Citizen Portal पर जाएं। फिर आपके सामने पहली बार यूजर का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें।

    फिर I agree और Continue पर क्लिक करें।

    इसके बाद यहां आपको लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा।

    फिर यूजर आईडी क्रिएट कर आपको लॉगइन करना होगा। यहां से स्कीम से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड करें।

    फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें। इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट इकट्ठा करें।

    अंत में आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।