Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Union Bank board ने आंध्रा व कॉर्पोरेशन बैंक के खुद में विलय को दी मंजूरी

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 08:21 AM (IST)

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर मार्केट को बताया कि इसमें से 13000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी के माध्यम से और 4200 करोड़ रुपये अतिरिक्त टियर एक-टियर दो बांडों के जरिये डाले जाएंगे।

    Union Bank board ने आंध्रा व कॉर्पोरेशन बैंक के खुद में विलय को दी मंजूरी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। यूनियन बैंक बोर्ड ने आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के खुद में विलय को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बैंक बोर्ड ने मौजूदा वित्त वर्ष में बैंक में 17,200 करोड़ रुपये डालने की भी मंजूरी दे दी है। सोमवार को हुई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक में ये फैसले लिये गए। यह जानकारी बैंक ने स्वयं शेयर मार्केट को दी है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 30 अगस्त को पब्लिक सेक्टर के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, बैंक ने कहा कि बोर्ड ने बैठक के बाद आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के यूनियन बैंक में विलय को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बैंक ने बताया कि बोर्ड ने बैठक के दौरान चालू वित्त वर्ष में बैंक में 17,200 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की संशोधित योजना को भी मंजूरी देने का भी फैसला लिया है।

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर मार्केट को बताया कि इसमें से 13,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी के माध्यम से और 4,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त टियर एक-टियर दो बांडों के जरिये डाले जाएंगे।

    इसके अलावा बैंक ने यह भी बताया कि उसके बोर्ड ने सरकार को तरजीही आवंटन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 13,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए अन्य नियामकीय मंजूरियां हासिल की जानी हैं।