Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Under Construction vs Ready to Move In: किस प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए रहेगा अधिक फायदे का सौदा?

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 11 Mar 2023 12:22 PM (IST)

    Under Construction vs Ready to Move In अगर आप अपने लिए प्रॉपर्टी सर्च कर रहे हैं और इस बात को कंफ्यूज है कि अंडर कंस्ट्रक्शन या फिर रेडी टू मूव इन में से कौन-सी चुनें तो ये रिपोर्ट आपके लिए है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Under Construction vs Ready to Move In Property

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। जब भी कोई व्यक्ति अपने सपनों का घर खरीदने जाता है, तो उसे दो प्रकार के विकल्प बिल्डरों की ओर से दिए जाते हैं। पहला- अंडर कंस्ट्रक्शन (Under construction) और दूसरा - रेडी टू मूव इन (ready-to-move-in)। इन दोनों विकल्पों को लेकर घर खरीदार के मन में दुविधा बनी रहती है कि किसे खरीदना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर कंस्ट्रक्शन क्या होता है?

    अंडर कंस्ट्रक्शन उन घरों या फिर बिल्डिंग को कहा जाता है, जिनका निर्माण कार्य चल रहा होता है या फिर पूरा नहीं हुआ होता है।

    रेडी टू मूव इन क्या होता है?

    रेडी टू मूव इन उन प्रॉपर्टी को कहा जाता है, जिसका कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका होता है और सभी तरह की मुख्य कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी होती है। आपको बस केवल वहां जाकर शिफ्ट होना होता है।

    किस प्रॉपर्टी को लेना अधिक बेहतर है?

    अगर आप इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि अंडर कंस्ट्रक्शन या रेडी टू मूव इन लें। इसके लिए आपको कुछ बिंदुओं पर गौर करना चाहिए।

    अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी खरीदने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि प्रॉपर्टी आपको रेडी टू मूव इन के मुकाबले थोड़ी सस्ती मिलती है और कंस्ट्रक्शन पूरा होने का साथ आपकी प्रॉपर्टी के दाम भी बढ़ जाते हैं। अगर आप ऐसी प्रॉपर्टी ढूंढ रहे हैं, जिसका आपको तुरंत जरूरत नहीं है, तो आपके लिए अंडर कंस्ट्रक्शन एक अच्छा विकल्प होता है, लेकिन ऐसी प्रॉपर्टी चुनते समय आपको बिल्डर कैसा है और इमेज बाजार में कैसी है? कितने प्रॉजेक्ट पूरे कर चुका है? इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।

    रेडी टू मूव इन प्रॉपर्टी उन लोगों के लिए अच्छी रहती है, जिन्हें तुरंत शिफ्ट होना होता है। इसमें आपको प्रॉपर्टी पर कब्जा जल्द मिल जाता है। हालांकि, इसका दाम अंडर कंस्ट्रक्शन के मुकाबले अधिक होता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner