Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने व्हिसलब्लोअर को दिए 70 लाख डॉलर, मस्क बोले - इसी वजह से की थी डील रद्द

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 08:11 AM (IST)

    Elon Musk Twitter Deal ट्विटर की ओर से विवाद को सुलझाने के लिए व्हिसलब्लोअर को 70 लाख डॉलर देने की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिस पर एलन मस्क ने कहा कि यह उन्हें डील खत्म करने की एक और वाजिब वजह देता है।

    Hero Image
    Twitter 7 million deal with whistleblowe, Elon Musk say another reason for cancel deal

    नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और ट्विटर के बीच 44 बिलियन डॉलर की डील को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के बीच एक नया मोड़ आया है। मस्क ने शुक्रवार को ट्विटर से कहा कि एक व्हिसलब्लोअर को लाखों डॉलर का भुगतान करने का उसका निर्णय उन्हें माइक्रोब्लॉगिंग दिग्गज को खरीदने के समझौते को समाप्त करने की एक और वाजिब वजह देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने बयान अमेरिकी पत्रिका वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद दिया है, जिसमें ये दावा किया था कि ट्विटर ने हाल में एक व्हिसलब्लोअर के साथ विवाद सुलझाने के लिए उसे 70 लाख डॉलर देने का फैसला किया है।

    मस्क ने ट्विटर के फैसले पर खड़ा किया सवाल

    इस रिपोर्ट के बाद मस्क के वकील ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर ने पीटर जटको (व्हिसलब्लोअर) और उनके वकीलों को 77.5 लाख डॉलर का भुगतान करने से पहले उनकी सहमति नहीं ली है, ये मर्जर समझौते का उल्लंधन है।

    कौन है पीटर जटको?

    पीटर जटको, ट्विटर में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर रह चुके हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें यह आरोप लगाते हुए निकाल दिया गया था कि सोशल मेडिया कंपनी ने अपनी मजबूत सुरक्षा योजना को लेकर झूठा दवा किया था और उसके खराब साइबरसिक्योरिटी मानकों को लेकर नियामकों को गलत जानकरी दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी ने फर्जी अकाउंट और गलत जानकरी फैलने से रोकने के उनके सभी प्रयासों को नजरंअदाज कर दिया।

    मस्क तोड़ चुके हैं ट्विटर डील

    इससे पहले टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने कहा था कि ट्विटर फेक अकाउंट, स्पैम और बोट्स पर चलता है, जिस कारण उन्हें इस डील को रद्द करना पड़ा था। वहीं, बीते मंगलवार को मस्क ने ट्वीट किया कि उनके ट्वीट्स पर आने वाले 90 फीसदी से अधिक कमेंट्स बोट्स और स्पैम होते हैं।