Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रंप के टैरिफ से भारत को भी नुकसान! पढ़ें टेक्सटाइल, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर पर होगा क्या-क्या असर

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 08:57 AM (IST)

    trump tariff कल देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया को बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। जिससे भारत के निर्यात पर गहरा असर देखने को मिल सकता है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के टेक्सटाइल ज्वेलरी इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर के निर्यात में नुकसान हो सकता है।

    Hero Image
    ट्रंप टैरिफ से भारतीय निर्यातकों पर क्या होगा असर?

     एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय समय के अनुसार आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है। भारत समेत दुनिया के कई बड़े देशों में ये अमेरिकी टैरिफ लगने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई की माने तो इसे भारत के कई सेक्टर में नुकसान हो सकता है। इनमें टेक्सटाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि सेक्टर को शामिल किया गया है। ट्रंप ने ये रेसिप्रोकल टैरिफ उन देशों पर लगाया है, जो अमेरिका के मुताबिक उनसे अच्छा खासा टैरिफ वसूल रहे थे।

    जो भी देश अमेरिका से आई वस्तुओं पर टैरिफ वसूल रहा था। अब अमेरिका भी उन देशों से उतना ही टैरिफ लेगा।

    अजय बग्गा ने टैरिफ पर क्या कहा ?

    एएनआई से बातचीत के दौरान बैंकिंग और इंटरनेशनल स्टॉक के विशेषज्ञ अजय बग्गा ने टैरिफ पर कई महत्वपूर्ण बातें कही है। उन्होंने कहा कि ये अमेरिकी टैरिफ कई गणनाओं पर आधारित है। इनमें कस्टम ड्यूटी, करेंसी में बदलाव और जीएसटी को भी शामिल किया जाएगा।

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका ये टैरिफ लागू कर अमेरिका पहले और अकेले होने वाली मानसिकता की ओर बढ़ रहा है।

    इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि ट्रंप के टैरिफ से किन सेक्टर पर प्रभाव पड़ सकता है। अजय बग्गा के मुताबिक भारत के घरेलू बाजार पर इसका प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि भारत के कई बड़े सेक्टर जैसे टेक्सटाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि पर इस टैरिफ का असर देखने को मिल सकता है।

    उन्होंने कहा कि मेटल और तेल की बिकवाली आज सुबह से डाउन दिख रही है। वहीं फार्मा अभी बाकी सभी पर ध्यान देते हुए, इंतजार के मूड पर है।

    उनके मुताबिक भारतीय घरेलू बाजार में इसका डायरेक्ट प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टैरिफ से भारतीय निर्यात में कमजोरी देखने को मिल सकती है।

    अजय बग्गा के मुताबिक ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर निवेशक सुरक्षित प्लेटफार्म को बढ़ावा देंगे। उनके मुताबिक निवेशक बढ़चढ़कर गोल्ड, जापान यन, जापानी सरकार बॉन्ड की ओर रुझान करेंगे।

    वहीं उनके मुताबिक आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में इस खबर से प्रभाव हो सकता है। वहीं भारतीय बिजनेसमैन को अपने निर्यात पर ध्यान देना होगा। जैसे निर्यात की शुल्क बढ़ाना और अमेरिका पर निर्भरता जैसे स्टेप्स लेने होंगे।