Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "अभी बातचीत चल रही, पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन..", भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माने की घोषणा के बाद क्या बोले ट्रंप?

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:41 AM (IST)

    US-India trade भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं लेकिन व्यापार के लिहाज से वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार नहीं करते। क्योंकि इस समय दुनिया में उनका टैरिफ सबसे ज़्यादा है। वे इसमें काफी कटौती करने को तैयार हैं लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है।

    Hero Image
    भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बयान भी सामने आया।

    नई दिल्ली | Donald Trump Tariff on India: भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है। उन्होंने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन व्यापार के लिहाज से वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार नहीं करते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत, अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। कुछ मामलों में 100% से भी ज्यादा, यहां तक कि 175% तक का टैरिफ लगाया जाता है। फिलहाल हम अभी भारत से बातचीत कर रहे हैं, देखते हैं आगे क्या होता है। और अगर डील नहीं होती, तो टैरिफ के जरिए अमेरिका में पैसा आएगा।"

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत के ब्रिक्स समूह का हिस्सा होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि "ब्रिक्स देशों का गठबंधन अमेरिका विरोधी है। ये डॉलर पर हमला है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। भारत भी इस समूह का हिस्सा है, यह चिंताजनक है।"

    भारत-रूस संबंधों पर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

    इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर लिखा था कि, "याद रखें, भारत हमारा दोस्त है। लेकिन हमने उनके साथ ज्यादा व्यापार नहीं किया, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं। इसके अलावा, भारत ज्यादातर सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है और रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार है। जब दुनिया चाहती है कि रूस, यूक्रेन में हत्या बंद करे। जिसमें भारत का ये रुख सही नहीं है। इसलिए भारत को 25% टैरिफ और पेनल्टी देनी होगी।"

    ट्रंप की घोषणा के बाद भारत ने भी दिया जवाब

    इधर, ट्रंप की इस घोषणा के कुछ घंटों बाद भारत सरकार ने भी जवाब दिया। सरकार की ओर से कहा गया है कि वॉशिंगटन डीसी के साथ व्यापार वार्ता जारी रखते हुए किसानों, उद्यमियों और MSME के हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठा जाएंगे।

    भारत सरकार ने कहा है कि वह देशहित से कोई समझौता नहीं करेगा और ट्रंप के भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ के प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। ट्रंप टैरिफ के जवाब में भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि "सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर ध्यान दिया है।

    सरकार इसके प्रभावों का अध्ययन कर रही है। भारत सरकार अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (Free Trade Deal) सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है।"

    चुनाव जीतने के बाद दी थी टैरिफ लगाने की धमकी

    डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहली बार 20-21 नवंबर 2024 को टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। उन्होंने एक बयान में 'अमेरिका को पहले रखने' की बात कही थी। ट्रंप ने इस बयान के 253 दिन बाद भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

    ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद 30 से ज्यादा बार 'टैरिफ बम' की धमकी दे चुके हैं। ट्रंप ने पहली बार 4 मार्च को भारत पर 25% टैक्स लगाने की बात कही थी। वहीं, 23 मई को अमेरिकी टेक कंपनी Apple को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वह अमेरिका के बजाय भारत में iPhone बनाती है तो उस पर 25% का टैक्स लगा दिया जाएगा।