Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rail Budget 2017: टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 04:01 PM (IST)

    2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है। टूरिजम और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    Rail Budget 2017: टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

    नई दिल्ली। अाम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी। रेलवे सरंक्षा के लिए एक लाख करोड़ का फंड दिया गया है। रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 500 किमी रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य निर्धारित की गई है। देशभर में मानव रहित फाटक खत्म होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है। टूरिजम और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी। ई टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लिया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ट्रेनों में बायो टॉइलट लगाए जाएंगे और 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा।

    बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि रेलवे कंपनियों को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा कोष बनाया जाएगा। इसके लिए एक लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।

    7000 रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा की सुविधा सुनिश्चित की गई है। 25 रेलवे स्टेशनों को अवार्ड किया जाएगा अगले वित्त वर्ष में। दिव्यांगों के लिए स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे।