Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket Booking Rules: अब एक क्लिक पर झटपट बुक होगी तत्काल टिकट, बस करना होगा ये काम; स्टेप बाय स्टेप जानें सब कुछ

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:15 PM (IST)

    Indian Railways News भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। रेलवे का यह नियम आज 15 जुलाई से लागू हो गया है। इस नियम के तहत टिकट बुक करने के लिए आधार के OTP की जरूरत होगी। रेलवे का यह कदम लाखों यात्रियों को राहत देने वाला साबित होगा।

    Hero Image
    आज से बिना आधार के आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

    नई दिल्ली| Train Taktkal Ticket Booking Rules : भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। रेलवे का यह नियम आज, 15 जुलाई से लागू हो गया है। इस नियम के तहत टिकट बुक करने के लिए आधार के OTP की जरूरत होगी। रेलवे का यह कदम लाखों यात्रियों को राहत देने वाला साबित होगा। क्योंकि, अब उन्हें ना लंबी कतारों में लगना पड़ेगा और ना ही एजेंट्स को दोगुनी फीस चुकानी होगी। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे का यह नियम टिकट की दलाली करने वालों और फर्जी एजेंट्स की मनमानी पर रोक लगाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए नियम में कैसे बुक होगा टिकट?

    Indian Railways News : नए नियम के मुताबिक, सबसे पहले आपको अपने आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद जब आप ऑनलाइन टिकट बुक (Taktkal Ticket Booking) करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप पर लॉगिन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

    जिसे फिल करने के बाद आपकी टिकट बुकिंग कन्फर्म हो सकेगी। वहीं अगर आप रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक करते हैं तो वहां भी यही प्रक्रिया होगी। टिकट बुकिंग के दौरान आपको आधार नंबर देना होगा। फिर OTP के जरिए उसे वेरिफाई किया जाएगा और तब जाकर आपकी टिकट बुक होगी। 

    यह भी पढ़ें-  Business Idea: ई-बाइक रेंटल बिजनेस में हर महीने ₹1,00,000 की कमाई, कम खर्च, कैसे कर सकते हैं शुरू? जानें सब कुछ

    IRCTC अकाउंट से कैसे लिंक करें आधार?

    • Step 1 : वेबसाइट या फिर एप पर IRCTC अकाउंट लॉगिन करें।
    • Step 2 : प्रोफाइल या फिर माय अकाउंट सेक्शन में जाएं।
    • Step 3 : यहां आपको आधार लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
    • Step 4 : यहां ऐड आधार या लिंक आधार का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
    • Step 5 : अब यहां 12 अंकों का आधार नंबर फिल करके सबमिट करें।
    • Step 6 : आधार नंबर सबमिट करते ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा 
    • Step 7 : OTP आने के बाद इसे फिल करके वेरिफाई करें।
    • Step 8 : अगर आधार नंबर और OTP सही है तो आपका KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा और IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा। 
    • Step 9 : आप माय प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपना KYC स्टेटस चेक भी कर सकते हैं। 

    क्यों आया रेलवे का यह नियम?

    दरअसल, अभी तक देखा जाता था कि ऑनलाइन तत्काल टिकट की विंडो खुलते ही सेकेंडों में पूरे टिकट बुक हो जाते थे। दलाल और फर्जी एजेंट्स गलत तरीके से टिकट बुक कर लेते थे और आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था। जिससे पारदर्शिता लाने और टिकट की दलाली रोकने के लिए रेलवे यह नियम लाया है। नए नियम के मुताबिक, बुकिंग से पहले 30 मिनट तक एसी और नॉन एसी में एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम पूरे देश में लागू होगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner