Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tracxn Technologies IPO: निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका, खुला इस कंपनी का IPO; जानें पूरी डिटेल

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 11:28 AM (IST)

    Tracxn Technologies IPO Opens Today All You Need To Know Tracxn Technologies का आइपीओ सोमवार को खुल गया है। इसका प्राइस बैंड 75-80 रुपये रखा गया है। यह पूरा आइपीओ ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी 38672208 इक्विटी शेयर बेचकर 310 करोड़ रुपये जुटाएगी।

    Hero Image
    Tracxn Technologies IPO open today, know full details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए खुशखबरी है। बाजार में एक और कंपनी का आइपीओ सोमवार का निवेशकों के लिए खुल गया है। इस कंपनी का नाम Tracxn Technologies Limited (TTL) है। ये आइपीओ 10 अक्टूबर (सोमवार) से लेकर 12 अक्टूबर (बुधवार) तक खुला रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का पूरा आइपीओ ऑफर फॉर सेल होगा। इसके तहत कंपनी 3,86,72,208 इक्विटी शेयर बेचकर 310 करोड़ रुपये जुटाएगी। ऑफर फॉर सेल का मतलब होता है कि इक्विटी शेयर बेचकर जुटाया गया सारा पैसा प्रमोटर और पुराने शेयरधारकों को मिलेगा। इस आइपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 50.98 से घटकर 35.65 प्रतिशत पर आ जाएगी।

    प्राइस बैंड

    कंपनी के द्वारा आइपीओ के लिए प्राइस बैंड 75-80 रुपये रखा गया है। इस आइपीओ में 185 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। अगर कोई निवेशक शेयरों के लिए बोली लगाना चाहता है, तो उसे कम 185 शेयरों या फिर 14,800 रुपये का निवेश करना होगा। कोई निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स के अप्लाई कर सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Market Tips: शेयर बाजार में क्या होती है ब्लॉक डील? रिटेल निवेशक हमेशा रखें इस बात पर नजर

    कब होगा अलॉटमेंट?

    Tracxn Technologies का आइपीओ 12 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इसके पांच दिन बाद 17 अक्टूबर तक शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है। इसकी लिस्टिंग 20 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई में पर हो सकती है।

    क्या करती है कंपनी

    टीटीएल की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। यह दुनिया की एक बड़ी मार्किट इंटेलिजेंस डाटा कंपनी है। कंपनी के पास एसेट- लाइट बिजनेस मॉडल है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स, ब्लॉक चेन और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उभरती टेक्नोलॉजी में कंपनी कारोबार करती है। 30 जून 2022 तक कंपनी के पास 58 देशों में 1,139 कस्टमर अकाउंट हैं और इसके 3,271 यूजर्स हैं।

    ये भी पढ़ें-

    ग्लोबल संकेतों के चलते भारी गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 17,100 के नीचे

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    "