Adani Group को मिला नया निवेश, टोटल एनर्जी संयुक्त उद्यम में साथ मिलकर करेगी 300 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन की ओर से कहा गया कि एजीईएल के साथ टोटल एक नई 5050 संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी। अदाणी ग्रीन देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनी है। कंपनी का पोर्टफोलियो 20434 मेगवॉट का है। अदाणी ग्रीन का मार्केटकैप 1.59 लाख करोड़ रुपये का है। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फ्रांस की टोटल एनर्जी एसई, भारत के अदाणी ग्रुप के साथ मिलकर किए गए ज्वाइंट वेंचर के तहत एक रिन्यूएबल प्रोजेक्ट में 300 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बुधवार को ये जानकारी दी गई।
अदाणी ग्रीन ने किया करार
अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन की ओर से कहा गया कि एजीईएल के साथ टोटल एक नई 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश ( सीधे या अपने सहयोगियों के माध्यम से) करेगी।
अदानी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी थ्री लिमिटेड (AGE23L) में 1,050 मेगावॉट का पोर्टपोलियो होगा, जिसमें सौर और पवन के मिश्रण के साथ पहले से ही चालू (300 मेगावॉट), निर्माणाधीन (500 मेगावॉट) और विकासाधीन संपत्ति (250 मेगावॉट) का मिश्रण शामिल होगा।
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने की कीमत में आया उछाल, चांदी में हुई गिरावट; जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स
अदाणी ग्रीन का कारोबार
अदाणी ग्रीन देश की सबसे बड़ी रिन्यूएबल कंपनी है। कंपनी का पोर्टफोलियो 20,434 मेगवॉट का है। कंपनी के पास राज्य और केंद्र सरकाकों के साथ 25 साल तक के पीपीए हैं। कंपनी के 54 प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हैं, जबकि 12 का निर्माण हो रहा है। अदाणी ग्रीन का मार्केटकैप 1.59 लाख करोड़ रुपये का है।
अदाणी ग्रुप के शेयर में कारोबार
खबर लिखे जाने तक अदाणी ग्रीन 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1002.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2475.45 रुपये, अदाणी पावर का शेयर 1.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 369.65 रुपये, अदाणी टोटल गैस का शेयर 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 636.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।