Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के भी सीईओ बने सुंदर पिचई की कुल संपत्ति कर देगी हैरान

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Dec 2019 05:59 PM (IST)

    Sundar Pichai Salary सुंदर पिचई दुनिया के सबसे अमीर कॉरपोरेट अधिकारियों में से एक हैं।

    Google की पैरेंट कंपनी Alphabet के भी सीईओ बने सुंदर पिचई की कुल संपत्ति कर देगी हैरान

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिग्गज आईटी कंपनी Google के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई का कद और बढ़ गया है। अब वह Google के साथ उसकी पैरेंट कंपनी Alphabet का भी नेतृत्व संभालेंगे। मूल रूप से तमिलनाडु के मदुरै से आने वाले 46 वर्षीय पिचई को मिली नई जिम्मेदारी के बारे में अधिकतर विश्लेषकों का मानना है कि उनकी प्रतिभा की वजह से उन्हें Alphabet का सीईओ बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी है कुल संपत्ति

    सेलिब्रेटी और बिजनेस लीडर्स की कमाई से जुड़े आंकड़े पेश करने वाले पोर्टल celebritynetworth.com के मुताबिक पिचई के पास कुल 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 43,200 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस तरह वह दुनिया के सबसे अमीर कॉरपोरेट कार्यकारियों में से एक हैं। 

    दो साल से नहीं लिया कोई इक्विटी शेयर

    हालांकि, कई खबरों में कहा गया है कि पिछले दो साल में गूगल के प्रमुख ने कोई इक्विटी शेयर नहीं लिया है। ऐसा कहा जा रहा कि पिछले साल उन्होंने नए रेस्ट्रिक्टेड शेयर लेने से इनकार कर दिया था। खबरों के मुताबिक पिचई ने इसके लिए कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्हें उचित वेतन मिल रहा है।   

    ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में पिचई को करीब 25 करोड़ डॉलर का रेस्ट्रिक्टेड शेयर मिले थे। अगले साल उन्हें गूगल के सीईओ के रूप में प्रोन्नत किया गया था। इसके साथ ही उन्हें 10 करोड़ डॉलर के रेस्ट्रिक्टेड शेयर प्राप्त हुए थे। पिचई को 2016 में भी 20 करोड़ डॉलर के स्ट्रिक्टेड शेयर मिले थे। इसके बाद उन्होंने बतौर सीईओ 6,50,000 डॉलर का सालाना वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त की। कंपनी ने साल 2018 में पिचई को कुल 19 लाख डॉलर का भुगतान किया था। 

    उल्लेखनीय है कि गूगल की कई प्रतिस्पर्धी कंपनियां पिचई को अपनी कंपनी में अहम जिम्मेदारी देने का ऑफर दे चुकी हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें माइक्रो-ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कंपनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क किया गया था।  

    विश्लेषकों के मुताबिक पिचई को यह जिम्मेदारी इसलिए भी दी गई है कि दिग्गज टेक कंपनी ड्राइवरलेस कार, बॉयोटेक जैसे सेक्टर से जुड़ी अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर अधिक ध्यान देना चाहती है। इससे पहले सर्च इंजन वेबसाइट के सह-संस्थापकों ने लैरी पेज और सर्गे बिन ने Alphabet का नेतृत्व छोड़ने का ऐलान किया था। पिचई इस नई जिम्मेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner