Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरावट के दौर में भी 30% से ज्यादा मुनाफा, देखिए एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Mutual Funds की लिस्ट

    Updated: Mon, 26 May 2025 01:34 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। क्योंकि इसमें किसी भी सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म से ज्यादा रिटर्न मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न शेयर बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है। ये रिटर्न कम या ज्यादा हो सकता है। आज हम ऐसे फंड के बारे में बात करेंगे जिनमें 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है।

    Hero Image
    इन Mutual Funds में निवेश करके पाएं 30% से ज्यादा का रिटर्न!

    नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds) आज निवेशकों के बीच काफी फेमस हो गया है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई अलग-अलग तरह के फंड ऑफर किए जाते हैं। इनमें लार्ज फंड से लेकर स्मॉल फंड शामिल हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में मिलने वाला लाभ बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। जिसका मतलब है कि इसमें निवेश करने पर जोखिम हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फंड में मिलता है तगड़ा लाभ

    हमने नीचे की लिस्ट में अलग-अलग तरह के फंड जैसे लार्ज कैप, स्मॉल कैप इत्यादि शामिल किए हैं। इन सभी फंड में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है। हालांकि किसी भी फंड में निवेश करने से पहले आपको एक्सपर्ट्स की सलाह लेना जरूरी है।

    Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth

    ये पिछले एक साल में सबसे अधिक रिटर्न देने वाला फंड है। जैसा कि इसके नाम से जाहिर है, यह फंड मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करता है। पिछले एक साल में इसने 33.6% का रिटर्न दिया है। इसमें न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है।

    Motilal Oswal large and Midcap Fund Direct Growth

    यह भी मोतीलाल ओसवाल एएमसी का फंड है। पिछले एक साल में इसने 33.1% का रिटर्न दिया है और रिटर्न के मामले में यह दूसरे स्थान पर है। यह फंड लार्ज कैप और मिड कैप दोनों तरह स्टॉक्स में निवेश करता है। इसमें भी न्यूनतम 100 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है।

    ICICI Prudential Bharat 22 FOF Direct growth

    ये फंड लार्ज कैटेगरी में आता है। इसमें निवेशकों को 31 फीसदी से भी ज्यादा लाभ हुआ है। इसमें न्यूनतम निवेश रकम 1000 रुपये है। लार्ज कैप वाले म्यूचुअल फंड में निवेशकों को कम जोखिम होता है।

    ITI Small Cap Fund Direct

    इसमें भी निवेशकों को 33.8 फीसदी का लाभ मिला है। इसे 500 रुपये की न्यूनतम निवेश से शुरू कर सकते हैं।

    HDFC Mid-Cap Opportunity

    इस फंड को आप न्यूनतम 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं। इसमें 33.66 फीसदी रिटर्न मिला है।

    निवेश करने से पहले ये बातें रखें ध्यान

    अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ बातें ध्यान रखने की जरूरत है। म्यूचुअल फंड में कम जोखिम होता है क्योंकि इसमें म्यूचुअल फंड एजेंट द्वारा पोर्टफोलियो तैयार किया जाता है। इसमें तभी लाभ मिल सकता है, जब लंबे समय के लिए निवेश किया जाए। हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि ये लाभ बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

    डिस्क्लेमर: पूर्व में किया गया प्रदर्शन भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं होता। यह समाचार सिर्फ सूचना के लिए है। म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। 

    यह भी पढ़ें:-IPO News: बस कुछ घंटे और! बंद हो जाएगा यह आईपीओ; GMP बता रहा मिल सकता है तगड़ा मुनाफा

     

    comedy show banner
    comedy show banner