Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Financial Trends: Digital Currency से लेकर Neobanks तक तेजी से लोकप्रिय हो रहे ये वित्तीय उत्पाद

    Top Financial Trends 2023 देश में फाइनेंस सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है। कंपनियां प्रतिदिन नए-नए उत्पाद लेकर आ रही हैं। हम अपनी इस रिपोर्ट में उन फाइनेंशियल ट्रेड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 2023 में और अधिक लोकप्रिय हो सकते हैं।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 15 Jan 2023 10:10 AM (IST)
    Hero Image
    top financial trends to watch out in 2023 (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में तेज गति से आगे बढ़ रही है, जिसका असर पर्सनल फाइनेंस सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में यूपीआई आने से डिजिटल लेनदेन करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है, जिसने कई नए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को जन्म दिया है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन फाइनेंशियल ट्रेड की बात करने जा रहे हैं, जिनका बोलाबाला आने वाले समय में बाजार में देखने को मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल करेंसी (Digital Currency)

    केंद्र सरकार ने लोगों को क्रिप्टोकरेंसी का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल करेंसी को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसका अभी चुनिंदा शहरों में ट्रायल चल रहा है। इस साल पूरे भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

    बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later- BNPL)

    Buy Now Pay Later हाल कुछ महीनों में काफी तेजी से आगे बढ़ा है और इसकी मदद से बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। बता दें, 'बाय नाउ पे लेटर' के तहत कंपनियों की ओर से लोगों को पहले उत्पाद खरीदने और फिर बाद में किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया जाता है। इस साल ये ट्रेड हमें आगे तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है।

    एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Exchange Traded Funds- ETFs)

    कोरोना के बाद देश में तेजी से शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। बाजार में निवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण तेजी से लोगों तक पहुंची है। Exchange Traded Funds (ETFs) में अन्य म्यूचुअल फंड्स के मुकाबले कम लागत होने के कारण इसमें निवेश करने वाले लोगों की संख्या में आगे इजाफा देखने को मिल सकता है। 

    नियोबैंक (Neobanks)

    नियोबैंक एक प्रकार का डिजिटल बैंक होता है, जिनकी अपनी कोई फिजिकल ब्रांच नहीं होती है। ये बैंक अपने ग्राहकों को आम बैंक की तरह खाता खोलने, ऑनलाइन भुगतान और क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा देते हैं।

    P2P लोन

    P2P लोन एक विकेन्द्रीकृत क्रेडिट प्रणाली है, जिसके तहत एक व्यक्ति की ओर से दूसरे व्यक्ति को लोन दिया जाता है। हालांकि ये अभी इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले समय में इस तरह की लोन सेवा में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    Budget 2023: कम हो होम लोन का बोझ; Income Tax पर मिले राहत, बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की उम्मीदें

    EPF खाते से पैसा निकालने में हो रही है मुश्किल, ई-नॉमिनेशन तो नहीं इसकी वजह? तुरंत करें ये काम