Small Business Idea: नवरात्र में ये 5 बिजनेस कर देंगे मालामाल, खूब रहती है इनकी मांग, कैसे करें शुरू?
नवरात्र (Navratri 2025) शुरू होने में बस 4 दिन का ही समय बचा है। ये फेस्टिवल जितना बड़ा है उतना ही इसमें पैसा कमाने का भी मौका है। हम आपके लिए आज ऐसे बिजनेस आईडिया (Small Business Ideas) लेकर आए हैं जिसे आप इस नवरात्र सीजन में शुरू कर मोटा पैसा कमा सकते हैं। वहीं इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली। लोग अब बेसब्री से दिवाली और नवरात्र उत्सव का इंतजार कर रहे हैं। ये दोनों फेस्टिवल जितने बड़े हैं, इनमें कमाई का मौका भी उतना ही ज्यादा है। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि इस नवरात्र उत्सव में कौन- से बिजनेस किए जा सकते हैं। इन बिजनेस की इस समय सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। वहीं इसमें ज्यादा निवेश की भी जरूरत (Small Business Ideas) नहीं।
Top 5 Business Ideas: 5 बड़े बिजनेस, कर देंगे मालामाल
नवरात्र के समय आप छोटे-छोटे बिजनेस कर बड़ी कमाई कर सकते हैं। आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।
सजावट के सामान
नवरात्र से ही लोग दिवाली की सजावट के लिए सामान लेना शुरू कर देते हैं। इस समय घर की जरूरत और सजावट के लिए कई तरह की वस्तु ली जाती है। ये कमाई का सबसे अच्छा समय होता है। आप सजावट के अलग-अलग सामान, अलग-अलग तरह की लाइट, पेंटिंग इत्यादि को डिस्काउंट में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप इन सामानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बेच सकते हैं।
पूजा सामग्री
इस समय ज्यादातर घरों में पूजा-पाठ होती है। वहीं ये समय शुभ काम जैसे गाड़ी खरीदना, घर खरीदना इत्यादि के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में लोग पूजा-पाठ भी कराते हैं। इसलिए नवरात्र और दिवाली के दौरान पूजा सामग्री की मांग सबसे ज्यादा रहती है।
कपड़े और ज्वेलरी का बिजनेस
दिवाली और नवरात्र की दुर्गा पूजा में लोग आमतौर पर नए कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं। इसलिए कपड़ों की मांग सबसे ज्यादा रहती है। अगर कपड़ों के बिजनेस में आपकी निवेश रकम ज्यादा लग रही हो, तो आप ज्वेलरी का बिजनेस भी कर सकते हैं। आजकल ऑक्सिडाइज ज्वेलरी काफी चलन में है।
फूड स्टॉल
खरीदारी के वक्त भूख तो लग ही आती है। इतने कामकाज के चलते और परिवार को ज्यादा समय देने के लिए लोग बाहर से खाना लेना ही पसंद करते हैं। बाजार में शॉपिंग करने का असली मजा तभी है, जब खाने के लिए भी कुछ अच्छा मिल जाएं इसलिए फूड स्टॉल की मांग भी सबसे ज्यादा होती है।
मिठाई
आमतौर पर मंदिरों में यहां तक की गिफ्ट में मिठाई को ही प्राथमिकता दी जाती है। आप अलग-अलग मिठाई बेचकर भी मोटा पैसा बना सकते हैं। आजकल लोग अपने हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक हो गए हैं. ऐसे में आप Sugar Free मिठाई बेचकर भी मोटा पैसा कमा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।