Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम जन औषधि योजना में मिल रहा है लाखों रुपये की कमाई का मौका, जानें कौन कर सकता है इसमें अप्लाई

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 10:49 AM (IST)

    Top business Idea with high profit आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए है। जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल जाएगा। इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार आपकी मदद करती है। हम बात कर रहे हैं जन औषधि केंद्र (jan aushadhi kendra) की। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    जन औषधि योजना में मिल रहा है लाखों रुपये की कमाई का मौका

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बिजनेस शुरू करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन अक्सर बिजनेस में लगने वाली लागत को देखकर हम कभी इसे शुरू नहीं कर पाते। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू करने में सरकार आपकी मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की। जन औषधि परियोजना की शुरुआत 2008 में की गई थी। इस योजना के तहत जो भी औषधि केंद्र यानी दवा घर खोलना चाहते हैं, उसकी सरकार मदद करती है।

    कैसे शुरू करें ये बिजनेस ?

    ये बिजनेस उन लोगों के लिए बेहतर है, जिनके पास सीमित बजट (Business idea with low investment) है। क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार आपकी मदद करती है। इसलिए इसे शुरू करने के लिए आपको बजट या पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    कौन कर सकता है इसमें अप्लाई?

    वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप जन औषधि परियोजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो डी फार्मा (D. Pharma) या बी फार्मा (B. Pharma) की डिग्री होना जरूरी है।

    अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी डिग्री नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति को दुकान में रखना होगा, जिसके पास ये डिग्री उपलब्ध हो। क्योंकि जब आप स्कीम में अप्लाई करेंगे, तो आवेदन करते वक्त आपसे बी फार्मा या डी फार्मा की डिग्री का प्रूफ मांगा जाता है। 

    वहीं इस बिजनेस को सरकारी अस्पताल या मेडिकल कॉलेज द्वारा भी शुरू किया जा सकता है। हालांकि स्कीम के तहत चैरिटेबल संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही अगर चैरिटेबल संस्था को भी ये बिजनेस शुरू करने लिए ऐसे किसी व्यक्ति को काम पर रखना होगा, जिसके पास ये डिग्री उपलब्ध हो। 

    कितना मिलेगा मुनाफा

    अगर आप जन औषधि योजना के तहत बिजनेस शुरू करते हैं, तो दवाई की एमआरपी (MRP) पर 20 फीसदी का मुनाफा मिलता है। मसलन मान लीजिए एक दवाई का स्ट्रिप की कीमत  100 रुपये है, तो इसे बेचने पर आपको 20 रुपये का लाभ मिल जाएगा।

    इसके साथ ही एसटी/एससी, महिलाओं और दिव्यांगजन को इस स्कीम के तहत ज्यादा फायदे मिल सकते हैं। इसके अलावा अगर इस योजना के तहत कोई दवा घर हिमालय या नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में खोला जाता है, तो सरकार की तरफ से 2 लाख रूपये का इंसेंटिव प्रदान किया जाएगा। 

    अगर आप किसी छोटे बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो ये विकल्प सही रहेगा।