बाजार के उतार-चढ़ाव से है परेशान, इन पांच स्कीम में करें निवेश; कम जोखिम के साथ मिलता है बेहतरीन रिटर्न
ट्रंप टैरिफ के बाद निवेशक काफी घबरा उठे हैं। विदेशी बाजारों सहित भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ में 90 दिन की रोक लगा दी है। भारतीय शेयर बाजार में अच्छा प्रभाव दिख सकता है। अगर आप भी बाजार के उतार-चढ़ाव से परेशान है तो हम ऐसी पांच स्कीम्स लाए हैं जिनमें निवेश कर आप जोखिम कम कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। एक अच्छा पोर्टफोलियों उसे माना जाता है. जिनमें सुरक्षित और असुरक्षित दोनों ही तरह के प्लेटफॉर्म शामिल है। पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कर, आप जोखिम कम से कम कर सकते हैं। आजकल ट्रंप टैरिफ के खौफ से भारत सहित विदेशी शेयर बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है।
इस बीच कल यानी बुधवार को ट्रंप ने टैरिफ को 90 दिन रोकने की घोषणा की है। जिसका एक पॉजिटिव प्रभाव विदेशी शेयर बाजारों में देखने को मिला है। ये अनुमान है कि कल भारतीय शेयर बाजार में भी इसका पॉजिटव असर हो सकता है।
अलग-अलग खबरों से शेयर बाजार में हलचल होना आम बात है। लेकिन अगर आप इसे परेशान है और जोखिम कम करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्कीम्स में अप्लाई कर सकते हैं।
हमने इसमें पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे पीपीएफ, टाइम डिपॉजिट स्कीम्स को शामिल किया है। इसके साथ ही म्यूचुअल फंड, ईएलएसएस फंड और बैंक एफडी को भी जोड़ा है।
ये है जोखिम कम करने वाली 5 स्कीम्स
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें आपको सालाना 7.1 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। वहीं कम्पाउंडिंग का भी लाभ मिलता है। इस स्कीम में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये निवेश रकम एक फाइनेशियल ईयर के हिसाब से बताई गई है।
2. नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस स्कीम द्वारा कई स्कीम्स ऑर्फर की जाती है। इनमें से ही एक है, टाइम डिपॉजिट स्कीम। अगर आप सुरक्षित स्कीम ढूंढ रहे हैं, तो ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस स्कीम को न्यूनतम 1000 रुपये निवेश कर शुरू किया जा सकता है।
इस स्कीम में ब्याज साल के हिसाब से दिया जाता है। हालांकि ब्याज तिमाही के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। वहीं इस स्कीम के आप 1 साल से लेकर 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में सबसे ज्यादा रिटर्न 7.5 फीसदी है।
3. बैंक एफडी
बैंक एफडी सुरक्षित प्लेटफॉर्म के हिसाब से बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको 7 से 8 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है। वहीं शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का भी असर नहीं होता। एफडी में मिलने वाला रिटर्न आपके बैंक और तय अवधि पर निर्भर करता है।
4. म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड में न्यूनतम अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी मिल जाता है। हालांकि ये रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आप म्यूचुअल फंड के डेट और ईटीएफ में निवेश कर जोखिम कम सकते हैं। वहीं हाइब्रिड फंड को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं। ईटीएफ को छोड़कर बताए गए सभी फंड में शेयर बाजार का इनडायरेक्ट प्रभाव पड़ता है।
5. ईएलएसएस फंड
इसे इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम कहा जाता है। ये स्कीम टैक्स सेविंग की वजह से पॉपुलर है। इस स्कीम में लॉक-इन पीरियड 3 साल का रहता है। Elss के तहत इक्विटी में निवेश किया जाता है। जिसके कारण इसमें जोखिम भी ज्यादा रहता है। इसलिए इसे शामिल किया क्योंकि ये टैक्स सेविंग का फायदा देती है। आप चाहे तो इसे पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।