Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 4 Mutual Fund: Small Cap में करना चाहते हैं निवेश? इस फंड ने दिया 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न, देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 01:22 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड के तहत आप अलग-अलग तरह के फंड में निवेश कर सकते हैं। अगर आप अच्छे स्मॉल कैप फंड में निवेश करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। आज हम आपके लिए ऐसे टॉप स्मॉल कैप फंड लाए हैं जिन्होंने 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    Top 4 Mutual Fund इन स्मॉल कैप फंड्स ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

     नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसके तहत आप मुख्य तौर पर तीन अलग-अलग फंड जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप इत्यादि में निवेश कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि ऐसे कौन-से टॉप 4 स्मॉल कैप फंड है, जिन्होंने 1 साल में सबसे अच्छा रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 4 Mutual fund: इस फंड ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

    चलिए अब उन स्मॉल कैप फंड की बात करते हैं, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। हालांकि ये बात ध्यान रखने वाली है कि किसी भी म्यूचुअल फंड में सिर्फ रिटर्न देखकर नहीं, बल्कि चार्जिस, फंड की तुलना और जोखिम देखना भी जरूरी है।

    Motilal Oswal Small Cap Fund

    • Expense Ratio:- O.57%
    • AUM:- 5228.65
    • रिटर्न- 16%

    इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.57 फीसदी है। एक्सपेंस रेश्यो आपको चुकाना ही पड़ता है। इसके साथ ही इसका AUM 5228.65 है। इस फंड से निवेशकों को एक साल में 16 फीसदी रिटर्न मिला है।

    होल्डिंग

    Karur Vysya Bank

    CCL Products (India) Ltd

    Dr. Agarwal’s Health Care ltd

    Styrenix Performance Materials ltd

    इत्यादि

    Bandhan Small Cap Fund

    Expense Ratio:- O.39%

    AUM:- 12,981.57

    रिटर्न- 13.71%

    इसका फंड ने एक साल में 13.71 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका Expense Ratio 0.39 फीसदी है। इसका AUM 12,981.57 है।

    होल्डिंग

    Sobha Ltd

    LT Foods ltd

    South Indian Bank ltd

    Cholamandalam Financial Holidngs Ltd

    REC Limited

    इत्यादि

    Invesco India Smallcap Fund

    इस फंड ने एक साल में 12.37 फीसदी है। इसका AUM 7,424,64 है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.44 फीसदी है।

    Expense Ratio:- O.44%

    AUM:- 7,424,64

    रिटर्न- 12.37%

    होल्डिंग

    Multi Commodity Exchange of India

    Interglobe Aviation ltd

    Aditya Birla Real Estate ltd

    BSE ltd

    Swiggy ltd

    इत्यादि

    Quantum Small Cap Fund

    इसका AUM 141.83 करोड़ रुपये का है। इसका Expense Ratio 0.70 फीसदी है। इस फंड ने 1 साल में 9.45 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    Expense Ratio:- O.70%

    AUM:- 141.83

    रिटर्न- 9.45%

    होल्डिंग

    Genus Power Infrastructure

    Supriya lifescience ltd

    cse bank ltd

    eris lifescience ltd

    EPL ltd

    इत्यादि

    (डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने म्यूचुअल फंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"