Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृद्धि को प्रभावित कर सकती है बहुत अधिक नियामकीय घेराबंदी: उदय कोटक

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:21 PM (IST)

    राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के दो दिवसीय कार्यक्रम में दिग्गज बैंक उदय कोटक ने कहा कि ज्यादा नियामकीय घेराबंदी आर्थिक वृद्धि को बाधित करने के साथ एक विकसित राष्ट्र की ओर भारत की यात्रा को बाधित कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 7.5-8 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर हासिल करने के लिए रचनात्मकता उद्यमिता और पेशेवर भावना की जरूरत है।

    Hero Image
    अधिक नियामकीय घेराबंदी आर्थिक वृद्धि के लिए ठीक नहीं: उदय कोटक

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने मंगलवार को कहा कि बहुत अधिक नियामकीय घेराबंदी आर्थिक वृद्धि को बाधित कर सकती है और एक विकसित राष्ट्र की ओर भारत की यात्रा को बाधित कर सकती है। उन्होंने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के दो दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नियामकों को बहुत अधिक रूढ़िवादी और सतर्क नहीं होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जगह संबंधित क्षेत्रों में किसी आकस्मिक घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया देनी चाहिए।उन्होंने कहा, 'मैं भारत के भविष्य के बारे में बहुत आशावादी हूं, लेकिन मैं इस बात को लेकर भी बहुत सचेत हूं कि, घेराबंदी के बिना अवसरों को पाने की बेलगाम कोशिश जोखिम पैदा कर सकती है और इसी तरह बहुत अधिक घेराबंदी से भी हम वहां (विकसित देश) तक नहीं पहुंच पाएंगे।'

    अगले 20-25 वर्षों में 7.5-8 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण क्षमता निर्माण जरूरी है। इसके लिए रचनात्मकता, उद्यमिता और पेशेवर भावना की जरूरत है। यदि भारतीय अर्थव्यवस्था को बदलना है तो हमें अपनी अपनी उद्यमशीलता और रचनात्मक भावनाओं की रक्षा और पोषण करने की बहुत जरूर है।

    उदय कोटक

    यह भी पढ़ें: पेटीएम और IIFL फाइनेंस के बाद अब RBI के निशाने पर JM Financial, शेयर-डिबेंचर्स के बदले लोन देने पर लगाई रोक

    वृद्धि के लिए व्यावसायिक सत्यनिष्ठा महत्वपूर्ण: एनसीएलएटी चेयरमैन

    अपीलीय न्यायाधिकरण राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के चेयरमैन न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि के लिए व्यावसायिक सत्यनिष्ठा बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कंपनियों की पहली जिम्मेदारी ऐसे बहीखातों को तैयार करने की है, जिन पर भरोसा किया जा सकता है।

    उन्होंने जोर देकर कहा कि लगातार सतर्कता बरतने की जरूरत है ताकि पारदर्शिता और शासन व्यवस्था का प्रत्येक ठीक से और पूरी क्षमता से काम करे। उन्होंने कहा कि अगर वित्तीय स्थिति निष्पक्ष रूप से नहीं बताई गई, तो संस्थानों और निवेशकों से पैसा जुटाना मुश्किल हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: Bitcoin Price: बिटकॉइन में फिर आया बंपर उछाल, साल भर में 200 प्रतिशत बढ़ा भाव, जानिए और कितना बढ़ेंगी कीमतें