Move to Jagran APP

Petrol Diesel Price Today: कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट

Petrol Diesel Price Today देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज कई शहरों में बदल गई है। अगर आप भी अपनी गाड़ी में तेल भरवाने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने शहर में तेल का रेट पता कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Tue, 10 Jan 2023 08:28 AM (IST)Updated: Tue, 10 Jan 2023 08:31 AM (IST)
Today Petrol Diesel Price in Delhi Noida Gurugram Lucknow Chandigarh Bhopal and other cities

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: हालांकि मई 2022 के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए नए अपडेट के अनुसार आज कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं। दिल्ली, मुंबई चेन्नई और कोलकाता को छोड़कर देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल का दाम परिवर्तित हो गया है।

loksabha election banner

आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद भी भारत में तेल की कीमतों पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं आया है। मंगलवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-और डीजल का रेट बदल गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। कच्चे तेल फिलहाल 80 डॉलर के आसपास है।

इस राज्य में महंगा हुआ तेल

हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित सुक्खा सरकार ने डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर का वैट बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब राज्य में डीजल की कीमत 86:05 पैसे प्रति लीटर हो गई है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 95 7 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

चार महानगरों में आज का रेट

आईओसीएल के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पेट्रोल 96 72 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत 8969 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। आपको बता दें कि ईंधन की दरों में आखिरी देशव्यापी बदलाव पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल : 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल का रेट: 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपये प्रति लीटर

एक एसएमएस से पता करें पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोल और डीजल का रेट रोज सुबह 6:00 बजे अपडेट होता है। आप केवल एक एसएमएस भेज कर अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट पता कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन आयल कारपोरेशन के ग्राहकों को RSP लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड आपको इंडियन आयल कारपोरेशन की वेबसाइट से मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Drone Insurance: गाड़ियों की तरह क्या Drone का भी बीमा कराना है जरूरी? कौन-सी चीजें होती हैं कवर

Two-Wheelers Loan: लोन लेकर खरीदने जा रहे हैं स्कूटर और मोटरसाइकिल? इन पांच जरूरी बातों को न करें नजरअंदाज

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.