Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dividend Stock: वेदांता बांट रही तगड़ा डिविडेंड, आज है शेयर खरीदने का आखिरी मौका

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 02:26 PM (IST)

    Vedanta Limited जल्द 8.5 रुपये प्रति शेयर का चौथा इंटरिम डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 24 दिसंबर 2024 है। हालांकि अभी शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट मैकेनिज्म है यानी शेयर खरीदने-बेचने के एक दिन बाद डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होते हैं या फिर कटते हैं। इसलिए अगर आप रिकॉर्ड डेट वेदांता की शेयरहोल्डर लिस्ट में आना चाहते हैं तो आपको आज ही शेयर खरीदना होगा।

    Hero Image
    वेदांता के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 471.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली वेदांता लिमिटेड डिविडेंड देने के लिए मशहूर है। इसने 8.50 रुपये प्रति शेयर के चौथे इंटरिम डिविडेंड का एलान किया है। यह डिविडेंड 1 रुपये फेस वैल्यू वाले स्टॉक पर मिलेगा। आइए जानते हैं कि आप कब तक शेयर खरीदकर डिविडेंड पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेदांता के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

    वेदांता लिमिटेड ने डिविडेंड के लिए मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 की रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि 24 दिसंबर तक जिन लोगों के डीमैट अकाउंट में वेदांता के शेयर रहेंगे, उन्हें 8.5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि, अभी शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट मैकेनिज्म है यानी शेयर खरीदने-बेचने के एक दिन बाद डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होते हैं या फिर कटते हैं। इसलिए अगर आप रिकॉर्ड डेट वेदांता की शेयरहोल्डर लिस्ट में आना चाहते हैं, तो आपको आज ही शेयर खरीदना होगा।

    डिविडेंड किंग कही जाती है वेदांता

    Vedanta के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16 दिसंबर 2024 को मीटिंग हुई थी। इसमें 8.5 रुपये के चौथे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दी। यह डिविडेंड मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2024-25 के लिए है। वेदांता ने इससे पहले सितंबर 2024 में 20 रुपये प्रति शेयर का तीसरा इंटरिम डिविडेंड दिया था। वहीं, अगस्त 2024 में कंपनी ने दूसरा इंटरिम डिविडेंड दिया था, जिसमें शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 4 रुपये मिले थे।

    वेदांता के शेयरों का हाल

    वेदांता के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ 471.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने से वेदांता के शेयर इसी भाव के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान निवेशकों को सिर्फ 2 फीसदी का रिटर्न मिला है। हालांकि, पिछले एक साल के दौरान वेदांता ने 80 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इसका ऑल टाइम लेवल 526.95 रुपये का है, जो इसने पिछले दिनों बनाया था। वेदांता का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपये है।

    क्या करती है वेदांता लिमिटेड

    अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली वेदांता लिमिटेड मल्टीनेशनल माइनिंग कंपनी है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी की गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में लौह अयस्क, सोना और एल्युमीनियम खदानें हैं। इसका वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1.46 लाख करोड़ रहा था। वेदांता के कर्मचारियों की संख्या 17 हजार से अधिक है।

    यह भी पढ़ें : 11 फीसदी तक उछले India Cements के शेयर, इस खबर का दिख रहा है असर

     

    comedy show banner
    comedy show banner