कौन है Damas, जिस पर होगा अब टाटा ग्रुप का हक! 120 साल पुराना ब्रांड, जानिए कितने देशों में इसका कारोबार
Titan Damas Jewellery Deal दमस (Damas) करीब 120 साल पुराना ब्रांड है। इस ज्वैलरी ब्रांड की स्थापना साल 1907 में मिडिल ईस्ट में गोल्ड कारोबार के लिए हुई थी। मास ज्वैलरी का 6 खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में 146 स्टोर्स का नेटवर्क है। अब टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी दमास में 67% हिस्सेदारी खरीद रही है।

नई दिल्ली। भारत में टाटा ग्रुप की लिस्टेड और नॉन लिस्टेड कई कंपनियां हैं। इसके अलावा, टाटा समूह ने कई कंपनियों में पैसा लगाया है। इसी कड़ी में टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने दुबई के सबसे फेमस ज्वैलरी ब्रांड दमस को खरीदने के लिए बड़ी डील की है। टाइटन ने खाड़ी देश के इस फेमस ज्वैलरी ब्रांड में 67 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए अहम समझौता किया है। क्या आप इस विदेशी ज्वैलरी ब्रांड के बारे में जानते हैं, जिसे टाटा ग्रुप की कंपनी ने 2438 करोड़ रुपये में खरीदने जा रहा है।
दमस (Damas) करीब 120 साल पुराना ब्रांड है। इस ज्वैलरी ब्रांड की स्थापना, मिडिल ईस्ट में गोल्ड सर्विसेज प्रदान करने की एक उल्लेखनीय विरासत के रूप में हुई। अब टाइटन कंपनी लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO के माध्यम से दमास में 67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है।
टाटा ग्रुप ने क्यों खरीद रहा ये कंपनी
इस डील के बाद टाटा ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "इस अधिग्रहण का उद्देश्य दमास एलएलसी (UAE) के माध्यम से जीसीसी देशों में ज्वैलरी कारोबार का अधिग्रहण करना है।" दमास ज्वैलरी का 6 खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में 146 स्टोर्स का नेटवर्क है। वित्त वर्ष 2024 में इसका रेवेन्यू करीब ₹3,450.2 करोड़ था।
यह सौदा 31 जनवरी, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जो रेगुलेटरी मंजूरी के अधीन है। इस डील के साथ ही टाटा समूह अपने लक्ज़री ज्वैलरी कलेक्शन के लिए प्रसिद्ध दमास के साथ टाइटन के बिजनेस को खाड़ी देशों में और मजबूत करेगा। इस डील के बाद टाइटन के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, और कंपनी के शेयर डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ 3482 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।