Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मालगाड़ी से मेट्रो ट्रेन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तेजी, 3 दिन से लगातार बढ़ रहा भाव, देखें टारगेट प्राइस

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:46 PM (IST)

    Titagarh Rail Share Price: ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। एनालिस्ट का मानना है कि इस शेयर में लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है, और आने वाले दिनों में भाव में मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी तक के उछाल की संभावना है।

    Hero Image
    Bengaluru Train

    नई दिल्ली। रेलवे शेयरों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है, इनमें IRCTC, IRFC और RVNL जैसे शेयरों के नाम शामिल हैं। हालांकि, टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों (Titagarh Rail Systems Shares) ने पिछले एक साल में 40 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन तीन दिनों से इस रेलवे शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच देश के ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है, और भाव में मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी तक के उछाल की संभावना जताई है।

    टीटागढ़ रेल सिस्टम शेयर पर बुलिश ब्रोकरेज

    आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज ने अपनी रिपोर्ट में टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों पर 1150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस स्टॉक का मौजूदा भाव 924.40 रुपये है।

    इस ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट जिगर एस पटेल के अनुसार, इस स्टॉक ने टेक्निकल चार्ट पर पिछले ब्रेकआउट जोन से फिर से रिवर्सल दिखाया है। ट्रेडिंग वॉल्युम के साथ इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है।

    लगातार बढ़ रहा ट्रेडिंग वॉल्युम

    जिगर पटेल के अनुसार, टीटागढ़ रेल लिमिटेड के शेयरों में 775 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर 1150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की जा सकती है। पिछले तीन दिनों से लगातार इस स्टॉक में खरीदारी देखने को मिल रही है।

    20 जून को टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्युम 30 लाख रहा था, जबकि 23 जून को 32 लाख और 24 जून को 97 लाख शेयर ट्रेड हुए।

    बता दें कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (पूर्व में टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड), 1997 में निगमित, मुख्य रूप से मालगाड़ी, यात्री कोच, मेट्रो ट्रेन, स्टील कास्टिंग और विशेष उपकरण का निर्माण और बिक्री करती है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)