Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    TIME100 AI 2025: दुनिया के 100 टॉप लीडर्स में इस भारतीय CEO ने बनाई जगह, पहले नंबर पर मस्क-जुकरबर्ग नहीं तो कौन?

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:43 PM (IST)

    TIME100 AI List 2025 टाइम मैगजीन ने 2025 की अपनी लिस्ट जारी की है। जिसमें 100 टेक सीईओ को-फाउंडर और दूसरे बड़े अधिकारियों के नाम हैं जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कमाल किया है। इस लिस्ट बड़े-बड़े टेक दिग्गजों के नाम हैं जिसमें टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार का नाम भी शामिल है।

    Hero Image
    लिस्ट में कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार का नाम भी शामिल है।

    नई दिल्ली| TIME100 AI List: टाइम मैगजीन ने 2025 की अपनी लिस्ट जारी की है। जिसमें 100 टेक सीईओ, को-फाउंडर और दूसरे बड़े अधिकारियों के नाम हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में कमाल किया है।

    इस लिस्ट बड़े-बड़े टेक दिग्गजों के नाम हैं, जिसमें टेस्ला और एक्सएआई के मालिक एलन मस्क (Elon Musk), मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार (Ravi Kumar) का नाम भी शामिल है। 

    टाइम मैगजीन ने कहा कि, "हम आज तीसरी TIME100 AI लिस्ट जारी कर रहे हैं। ये उन लोगों की लिस्ट है, जो AI में सबसे ज्यादा प्रभाव डाल रहे हैं। हमने 2023 में ये लिस्ट शुरू की थी, जब ओपन एआई (OpenAI) ने चैटजीपीटी (ChatGPT) लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब लोगों को AI की ताकत का पता चला, जो इंसानों से भी बेहतर काम कर सकती है।" मैगजीन ने ये भी बताया कि उनका मकसद है ये दिखाना कि AI का भविष्य मशीनें नहीं, बल्कि लोग तय करेंगे। यानी इनोवेटर्स, सपोर्टर्स, आर्टिस्ट और वो हर शख्स जिसका इस टेक्नोलॉजी के भविष्य में हिस्सा है।

    यह भी पढ़ें- सस्ते रूसी तेल से एक साल में भारत के कितने पैसे बचे? ग्लोबल रिसर्च फर्म ने जारी की रिपोर्ट; हैरान कर देंगे आंकड़े

    एआई में रिवोल्यूशन टॉप-10 की लिस्ट में ये नाम

    नाम पद कंपनी
    मैथ्यू प्रिंस (Matthew Prince) को-फाउंडर और सीईओ क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare)
    एलन मस्क (Elon Musk) फाउंडर एक्स एआई (xAI)
    सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) सीईओ ओपन एआई (OpenAI)
    जेंसेन हुआंग (Jensen Huang) सीईओ एनवीडिया (NVIDIA)
    फिदजी सिमो (Fidji Simo) सीईओ ऑफ एप्लिकेशंस ओपन एआई (OpenAI)
    मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) फाउंडर एंड सीईओ मेटा (Meta)
    एंडी जैसी (Andy Jassy) प्रेसिडेंड एंड सीईओ अमेजॉन (Amazon)
    एली के मिलर (Allie K. Miller) सीईओ ओपन मशीन (Open Machine)
    डारियो अमोदेई सीईओ एंथ्रोपिक
    स्ट्राइव मासियिवा फाउंडर एंंड एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कैसावा टेक्नोलॉजीज (Cassava Technologies)

    टॉप टेक लीडर्स, लिस्ट में रवि कुमार का भी नाम

    नाम पद कंपनी
    डारियो अमोदेई (Dario Amodei) सीईओ Anthropic
    क्रिस्टियानो अमॉन (Cristiano Amon) प्रेसिडेंट एंड सीईओ क्वालकॉम (Qualcomm)
    लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) सीईओ डीपसीक (DeepSeek)
    एलेक्जेंडर वांग एंड नैट फ्रीडमैन (Alexandr Wang & Nat Friedman) सुपरइंटेलिजेंट लैब को-लीड्स मेटा (Meta)
    रवि कुमार एस (Ravi Kumar S) सीईओ कॉग्निजेंट (Cognizant)
    सीसी वेई (C.C. Wei) चेयरमैन एंड सीईओ टीएसएमसी (TSMC)
    स्टीव हफमैन (Steve Huffman) को-फाउंडर एंड सीईओ रेडिट (Reddit)

    ये लिस्ट दिखाती है कि AI का भविष्य कैसे इन लोगों के हाथों में है, जो इसे और बेहतर और रोमांचक बना रहे हैं।