Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसा रखें तैयार... इस महीने आने वाले हैं LG-NSDL, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक समेत ये 5 बड़े IPO; निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

    IPOs this month क्या आप भी नए IPO का इंतजार कर रहे हैं। यदि हां तो जुलाई महीना आपके लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। जुलाई में (IPO 2025 pipeline) जैसे-जैसे मानसून रफ्तार पकड़ रहा है वैसे ही शेयर बाजार में भी IPO की बरसात शुरू हो गई है।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    शेयर बाजार में भी IPO की बरसात शुरू होने वाली है।

    नई दिल्ली। आने वाले हफ्तों में कुछ फाइनेंस सेक्टर से, तो कुछ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से तो कोई डिपॉजिटरी दिग्गज है। एक के बाद एक बड़े नाम मार्केट में उतरने वाले हैं। SEBI से मंजूरी पा चुके 5 बड़े कंपनियों के IPO लॉन्च के लिए तैयार हैं। तो चलिए बारी-बारी से इनके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. NSDL IPO

    यह सबसे ज्यादा चर्चित इश्यू में से एक है। NSDL देश की प्रमुख डिपॉजिटरी में से एक है। इसके इश्यू का साइज 3,000 करोड़ रुपये है। यह पूरी तरह से OFS (Offer For Sale) होगा। इसमें स्टेक बेचने वालों में IDBI Bank (26.10%) और NSE (24%) शामिल है। आईडीबीआई बैंक के पास एनएसडीएल का 26.10% हिस्सा है जबकि एनएसई के पास एनएसडीएल का 24% हिस्सा है।

    2. LG Electronics India IPO

    कोरियन कंपनी भारतीय शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। LG के इश्यू का साइज 15,000 करोड़ रुपये होगा। यह भी पूरी तरह OFS होगा। इसमें परेंट कंपनी शेयर सेल करेगी। हुंडई (Hyundai) के बाद LG का ये IPO भारत में कोरियन मैन्युफैक्चरर का सबसे बड़ा ऑफर होगा।

    3. JSW Cement IPO

    इसा इश्यू साइज 4,000 करोड़ रुपये है। यह OFS के साथ ₹2,000 करोड़ के फ्रेश इश्यू के साथ आएगा। कंपनी ने जून में ही रोडशो शुरू कर दिए थे, दो हफ्तों में लॉन्च की उम्मीद है।

    4. Hero FinCorp IPO

    यह फाइनेंस सेक्टर का अगला बड़ा इश्यू होने वाला है। इसका इश्यू साइज 3,668.13 करोड़ रुपये होगा। इसमें भी OFS और फ्रेश इश्यू होगा। खास बात यह है कि यह स्पेलेंडर जैसी बाइक बनाने वाली Hero MotoCorp की फाइनेंस कंपनी है। यह जुलाई में HDB Financial के बाद यह दूसरा बड़ा फाइनेंशियल इश्यू होगा।

    5. Greaves Electric Mobility

    ग्रेव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी EV स्पेस से बड़ा नाम है। इसका इश्यू साइज 1,000 करोड़ का होगा। कंपनी OFS से करीब 19 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है। जिसमें Abdul Latif Jameel Green Mobility Solutions जैसे बड़े निवेशक स्टेक बेचने की तैयारी में हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से बढ़ती कंपनी है। शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)