खुशखबरी! ये कंपनियां आज बांटेंगी शेयरधारकों को डिविडेंड, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
आज 27 मई मंगलवार को कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड (Companies Distribute Dividend Today) बांटने वाली हैं। इनमें Life Insurance से लेकर ITI जैसी कंपनियां शामिल हैं। वही आईटीआई (ITI) और भारतीय जीवन बीमा निगम दोनों ही आज अपना तिमाही नतीजा भी जारी करने वाली हैं। आइए उन कंपनियों की लिस्ट देखते हैं जो आज डिविडेंड ऑफर करने जा रही हैं।

नई दिल्ली। बीते दिनों कई बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए। इस बार कंपनियों ने चौथी तिमाही का रिजल्ट (Q4 Results) जारी किया था। नतीजे में कंपनी एक वित्त वर्ष में होने वाले नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू इत्यादि के बारे में जानकारी देती है।
इसके बाद कंपनी अपने प्रॉफिट के अनुसार शेयरधारकों को डिविडेंड भी ऑफर करती है। आज के दिन भी कई बड़ी कंपनियां शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने वाली हैं। चलिए इन कंपनियों की लिस्ट देख लेते हैं।
ये कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड
Bosch टेक्नोलॉजी और सर्विस इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। ये कंपनी आज निवेशकों को डिविडेंड बांटने जा रही है। सुबह 11.08 बजे बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में इसके एक शेयर का प्राइस 32414.75 रुपये था। इसके साथ ही एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में इसके एक शेयर का दाम 32,385 रुपये था।
ITI कंपनी Telecommunication टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसकी शुरुआत 1948 में हुई थी। इस कंपनी के आज इंडिया में कई जगह मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेंटर हैं। ये भी आज निवेशकों को डिविडेंड बांटने वाली है।
Life Insurance एक इंश्योरेंस कंपनी है, जो इंश्योरेंस सहित कई तरह के निवेश स्कीम ऑफर करती है। ये कंपनी भी आज शेयरधारकों को डिविडेंड वितरित करने वाली है। सुबह 11.18 बजे एलआईसी के एक शेयर का दाम 870.50 रुपये चल रहा था। एनएसई में इसके एक शेयर की कीमत 870.60 रुपये थी।
NMDC (National Mineral Development Corporation) कंपनी स्टील मंत्रालय के अंतर्गत आती है। ये भारत सरकार की सबसे बड़ी उत्पादन कंपनियों में से एक है। ये कंपनी भी आज शेयरधारकों को डिविडेंड देगी। सुबह 11.29 बजे NMDC का शेयर प्राइस 39 रुपये चल रहा था। एनएसई में इसके एक शेयर का दाम 39.34 रुपये था।
Bharat Dynamics देश की सबसे बड़ी मिसाइल कंपनियों में से एक है। ये भी आज निवेशकों को डिविडेंड देगी। सुबह 11.32 बजे इसके एक शेयर का प्राइस 1945 रुपये चल रहा था। एनएसई में इसके एक शेयर की कीमत 1944.50 रुपये थी।
Info Edge देश भर में प्रसिद्ध नौकरी प्रदान करने वाली Naukari.com की पेरेंट कंपनी है। इसका Recruitment से लेकर रियल स्टेट तक बिजनेस फैला हुआ है। ये कंपनी भी आज डिविडेंड वितरित करेगी। सुबह 11.36 बजे बीएसई में इसके एक शेयर की कीमत 1479 रुपये चल रही थी। एनएसई में इसके एक शेयर का दाम 1478.50 रुपये था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।