Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20.2 करोड़ से ज्यादा हुई MSME में काम करने वालों की संख्या, जानें डिटेल

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 05 Jul 2024 08:21 PM (IST)

    MSME मंत्रालय के उद्यम पंजीकरण पोर्टल के अनुसार पिछले साल इसी समयावधि में इस तरह के उद्योगों में काम करने वालों की संख्या 12.1 करोड़ थी। वित्त मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में एक मासिक आर्थिक रिपोर्ट में यह बताया था कि जुलाई 2020 में सरकार द्वारा शुरू किए गए उद्यम पोर्टल के बाद से एमएसएमई क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की संख्या में 5.3 गुना की वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    MSME में बड़ी वर्कर की संख्या, अब 20.2 करोड़ से ज्यादा वर्कर

    आईएएनएस, नई दिल्ली। देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) में काम करने वालों की संख्या 20.2 करोड़ से ज्यादा हो गई है। एमएसएमई मंत्रालय के उद्यम पंजीकरण पोर्टल के अनुसार, पिछले साल इसी समयावधि में इस तरह के उद्योगों में काम करने वालों की संख्या 12.1 करोड़ थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन उद्यमों में कार्यरत कुल श्रमिकों में 4.54 करोड़ महिला कर्मचारी हैं। वर्तमान में पोर्टल के तहत 4.68 करोड़ एमएसएमई पंजीकृत हैं, जिनमें से 4.6 करोड़ सूक्ष्म उद्यम हैं। यह रोजगार का बड़ा हिस्सा प्रदान करते हैं।

    यह भी पढ़ें- F&O ट्रेडिंग पर अंकुश लगाए सरकार, पीएम के आर्थिक सलाहकार ने क्यों कही ये बात

    MSME क्षेत्र श्रमिकों की संख्या में वृद्धि

    वित्त मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में एक मासिक आर्थिक रिपोर्ट में यह बताया था कि जुलाई, 2020 में सरकार द्वारा शुरू किए गए उद्यम पोर्टल के बाद से एमएसएमई क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की संख्या में 5.3 गुना की वृद्धि हुई है। एक सूक्ष्म उद्यम वह होता है, जिसमें संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश एक करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है और टर्नओवर पांच करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है।

    छोटे उद्यम वह होते हैं, जिसमें संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश दस करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है और टर्नओवर पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है। मध्यम उद्यम वह होते हैं, जिसमें संयंत्र और मशीनरी या उपकरण में निवेश पचास करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है और टर्नओवर 250 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने भरी उड़ान, स्वदेशी रक्षा उत्पादन में वृद्धि का दिख रहा असर