The Leela Hotel IPO डिस्काउंट में हुआ लिस्ट, इतना हुआ निवेशकों को नुकसान
The Leela Hotel IPO आते ही चर्चा में बना हुआ है। हालांकि इसका अनुमानित जीएमपी उम्मीद से कम दर्ज किया गया है। इसका प्राइस बैंड 413 रुपये से लेकर 435 रुपये दर्ज किया गया है। 2 मई सोमवार को दा लीला होटल की एनएसई और बीएसई में लिस्टिंग हो चुकी है। चलिए जानते हैं कि निवेशकों को इस आईपीओ से फायदा हुआ या नुकसान।

नई दिल्ली। द लीला होटल के आईपीओ की आज लिस्टिंग हो गई। हालांकि डिस्काउंट में लिस्ट होने के कारण इसमें पैसा लगाने वालों को लिस्टिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। द लीला की पेरेंट कंपनी Schloss Bangalore ने 26 मई को पब्लिक ऑफर निकाला था, जो 28 मई को बंद हुआ।
कितना है लिस्टिंग प्राइस?
द लीला होटल 29 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ 406 रुपये में लिस्ट हुआ। जबकि इसका इश्यू प्राइस 435 रुपये था। सुबह 11.45 बजे इसके शेयर 433 रुपये के आसपास चल रहे थे। दिन के कारोबार में इसने 436 का ऊपरी और 404.45 रुपये का निचला स्तर छुआ।
The Leela Hotel IPO के बारे में जानकारी
द लीला होटल आईपीओ का प्राइस बैंड (The Leela Hotel IPO Price Band) 413 रुपये से लेकर 435 रुपये था। इसका इश्यू प्राइस 435 रुपये रहा। इस आईपीओ का अनुमानित जीएमपी 2 रुपये दर्ज किया जा रहा था। इस हिसाब से इसका लिस्टिंग प्राइस 435 रुपये होने की संभावना जाताई जा रही थी।
कितना किस-किस के लिए आरक्षित था?
इस आईपीओ में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखे गए थे। इसमें भी 60% शेयर एंकर निवेशकों के लिए थे। बाकी बचे 25% शेयरों में 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए थे।
क्या होता है IPO?
आईपीओ को Initial Public Offering कहा जाता है। कोई भी कंपनी शेयर बाजार में प्रवेश के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करती है। ये आईपीओ प्राइमरी मार्केट में लॉन्च किए जाते हैं।
किसी भी आईपीओ को लेने से पहले उसका लॉट साइज, प्राइस बैंड और जीएमपी देखना जरूरी है। ग्रे मार्केट में दर्ज प्राइस आपको बताता है कि मुनाफा हो सकता है या नुकसान। अगर लॉट साइज की बात करें तो स्टॉक एक्सचेंज से तो आप चाहें तो किसी भी कंपनी के एक से लेकर कितने भी शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन प्राइमरी मार्केट में ऐसा नहीं होता। इसमें मिनिमम एक लॉट लेना पड़ता है। इस लॉट का साइज कंपनी तय करती है, लेकिन सेबी के मौजूदा नियमों के मुताबिक एक लॉट का मूल्य 15 हजार रुपए से अधिक नहीं हो सकता।
डिस्क्लेमर: यह समाचार सिर्फ सूचना के लिए है और किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।