Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब साइकिल के लिए भी मिलेगा लोन

    साइकिल महंगी होने के चलते कमजोर तबके के लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है। गरीबों की इसी मुसीबत को दूर करने के लिए अब हीरो साइकिल्स ने साइकिल खरीदने वाले ग्राहकों को कर्ज उपलब्ध कराने की तैयारी की है। कंपनी ने इसके लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) फु‌र्ल्टन इंडिया के साथ समझौता किया है। अभी सामान्य

    By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। साइकिल महंगी होने के चलते कमजोर तबके के लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है। गरीबों की इसी मुसीबत को दूर करने के लिए अब हीरो साइकिल्स ने साइकिल खरीदने वाले ग्राहकों को कर्ज उपलब्ध कराने की तैयारी की है। कंपनी ने इसके लिए गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) फु‌र्ल्टन इंडिया के साथ समझौता किया है। अभी सामान्य साइकिल की कीमत तीन-चार हजार रुपये के करीब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल इस समझौते के तहत गुजरात और महाराष्ट्र में ही कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी जल्दी ही पूरे देश में यह सुविधा मुहैया कराने के लिए अन्य एनबीएफसी से गठजोड़ करेगी। हीरो साइकिल्स के एमडी और को-चेयरमैन पंकज मुंजाल ने कहा कि भारत जैसे देश में कई लोगों के लिए साइकिल खरीदना भी मुश्किल होता है। वित्तीय संस्थाएं लोगों को कार और बाइक खरीदने के लिए कर्ज तो उपलब्ध कराती हैं लेकिन साइकिल खरीदने के लिए लोन नहीं देती हैं। कंपनी ने इसी समस्या को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है।

    हीरो साइकिल्स दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल निर्माता है। कंपनी ने कहा है कि अगले महीने यह सुंिवधा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में शुरू की जाएगी। इसके अलावा कंपनी स्वयं सहायता समूह गठित कराने के लिए स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) की मदद ले रही हैं, ताकि इन समूहों के सदस्य साइकिलों की खरीद के लिए मिलकर फाइनेंस करें।