Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UN, WHO, WTO जैसे संस्थानों का वैश्विक स्तर पर प्रभाव कम हुआ है: वित्त मंत्री

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 10:41 AM (IST)

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुपक्षीय संस्थानों पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर विकास बैंक संयुक्त राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद डब्ल्यूएचओ और डब्ल्यूटीओ जैसी संस्थाओं का प्रभाव कम हो गया है। दिल्ली में आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये संस्थाएं जिस काम के लिए बनाई गई थीं उसमें कम कारगर साबित हुई हैं।

    Hero Image
    बहुपक्षीय संस्थानों का वैश्विक स्तर पर कम हुआ प्रभाव

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुपक्षीय संस्थानों पर निराशा वक्त करते हुए कहा कि डेवलपमेंट बैंक, यूएन, यूएनएससी, डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ जैसे संस्था का प्रभाव वैश्विक स्तर पर कम हो गया है।

    वित्त मंत्री ने दिल्ली में आयोजित 'कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव' को संबोधित करते हुए कहा कि इन संस्थानों को जिस काम के लिए बनाया गया था उस काम ये संस्था कम प्रभावशली साबित हो रहे हैं।

    वित्त मंत्री ने कहा कि

    विश्व स्तर पर, हमें अब यह कहने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है कि बहुपक्षीय संस्थान, न केवल बैंक, बल्कि संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, या कोई अन्य (जैसे संगठन) डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ, जहां वे बने थे, वहां से कम प्रभावी हैं

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें