Tesla का पहला शोरूम 4000 वर्ग फुट में फैला, जानें हर महीने कितना भरेगी किराया; जानें दिल्ली में कब तक खुलेगा
एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में अपना (Tesla India launch) पहला शोरूम 15 जुलाई 2025 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला। इस अवसर पर टेस्ला ने मॉडल Y इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया। टेस्ला का यह भारत में पहला आउटलेट 4000 वर्ग फुट में फैला है।

नई दिल्ली। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (tesla news) ने भारत में अपना पहला शोरूम (Tesla India launch) 15 जुलाई, 2025 को मुंबई में खोला है। यह स्टोर मुंबई के पॉश इलाके में से एक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है।
भारत में टेस्ला कार की कीमत कितनी है
इस मौके पर कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल Y लॉन्च की। जिसकी कीमत वेबसाइट के मुताबिक भारत में अपने मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपये ($69,765.82) है।
कंपनी पूरी कीमत चुकाने वाले खरीदारों के लिए मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव 60 लाख रुपये में उपलब्ध करा रही है, जबकि लंबी दूरी के रियर-व्हील ड्राइव एडिशन की कीमत 68 लाख रुपये है। अन्य देशों में, मॉडल Y की कीमत अमेरिका में 44,990 डॉलर है वहीं चीन में 263,500 युआन और जर्मनी में 45,970 यूरो से शुरू होती है।
स्टोर का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
अमेरिका की तुलना में भारत में कितनी महंगी है टेस्ला
भारत में टेस्ला कार की कीमत अमेरिका की तुलना में लगभग 15,000 डॉलर ज्यादा है। आखिरकार काफी इंतजार के बाद, टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम खोल रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कपनी नए मार्केट में एंट्री की कोशिश कर रही है।
टेस्ला का यह भारत में पहला (Tesla showroom Mumbai) आउटलेट 4,000 वर्ग फुट में फैला है। यह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल रहा है। इसमें चीन में निर्मित मॉडल Y क्रॉसओवर होंगे।
दिल्ली में कब खुलेगा टेस्ला शोरूम
इस महीने के अंत तक नई दिल्ली में दूसरा शोरूम खुलने की उम्मीद है। टेस्ला ने स्थानीय स्तर पर नियुक्तियाँ भी बढ़ा दी हैं और परिचालन को समर्थन देने के लिए वेयरहाउसिंग स्पेस बुक कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।