Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ₹18 से 320 पहुंचा ये शेयर, अब मिला 6956 करोड़ का बड़ा ठेका, BSNL के साथ हुई तीन बड़ी डील

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:16 PM (IST)

    भारत की सबसे पुरानी सरकारी टेलीकॉम कंपनी ITI लिमिटेड ने BSNL के साथ मिलकर भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी डील साइन की है। कंपनी को NER-II पैकेज-15 के लिए 1901 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश नागालैंड और मणिपुर को कवर करेगा। पूरी जानकारी देखें

    Hero Image
    ITI लिमिटेड ने BSNL के साथ मिलकर भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी डील साइन की है।

     नई दिल्ली। भारत की सबसे पुरानी सरकारी टेलीकॉम कंपनी ITI लिमिटेड ने BSNL के साथ मिलकर भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ी डील साइन की है। कंपनी को NER-II पैकेज-15 के लिए 1901 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर को कवर करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये डील यूएसओएफ (Universal Service Obligation Fund) की ओर से दी गई है। इसमें नेटवर्क बनाने से लेकर उसके ऑपरेशन और मेंटेनेंस तक का पूरा जिम्मा ITI लिमिटेड को सौंपा गया है। बता दें कि ITI शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है। इसका वर्तमान शेयर प्राइस 336.65 रुपये है। आज इसमें अपर सर्किट देखने को मिला। 20 जनवरी 2003 को इसका शेयर 18 रुपये पर था। इसने 5 साल में करीब 223.39% का मल्टबैगर रिटर्न दिया है।

    कुल ₹6956 करोड़ का ऑर्डर

    ITI लिमिटेड ने सिर्फ NER-II पैकेज-15 ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए पैकेज-8 और पश्चिम बंगाल व अंडमान-निकोबार के लिए पैकेज-9 की डील भी साइन की है। इन तीनों पैकेजों की कुल वैल्यू ₹6956 करोड़ तक जा पहुंची है। जिसमें पैकेज 15 की वैल्यू ₹1901 करोड़, पैकेज 8 और 9 की वैल्यू ₹5055 करोड़ है।

    इस प्रोजेक्ट में क्या-क्या शामिल?

    BSNL ने जो टेंडर निकाले थे, वो DBOM मॉडल (Design, Build, Operate and Maintain) पर आधारित हैं। यानी ITI लिमिटेड को फाइबर नेटवर्क डिजाइन करना है, लगाना है, चलाना है और समय-समय पर उसकी देखरेख भी करनी है। ये नेटवर्क मिडिल माइल नेटवर्क कहलाता है, जो गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है।

    क्या है भारतनेट प्रोजेक्ट?

    भारतनेट एक बड़ा सरकारी प्रोजेक्ट है, जिसका मकसद है देश के हर गांव तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना। इसके लिए केंद्र सरकार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ रही है। अब इसका फेज-3 चल रहा है, जिसमें देश के लगभग हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को कवर किया जाएगा।

    ITI चेयरमैन का बयान

    ITI लिमिटेड के CMD श्री राजेश राय ने इस मौके पर कहा, "BSNL के साथ भारतनेट प्रोजेक्ट के एक और अहम हिस्से पर काम करना हमारे लिए गर्व की बात है। ये चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन हमारी टीम तैयार है और हम अपने क्लाइंट को पूरा संतोष देने का प्रयास करेंगे।"

    उन्होंने आगे कहा कि आज जब मैं देखता हूं कि ITI देश के हर कोने में फाइबर नेटवर्क बिछा रही है। चाहे वो सेना के लिए हो या ग्रामीण भारत के लिए तो दिल गर्व से भर जाता है। हमारी टीम के पास ऐसा अनुभव है जो देश की डिजिटल क्रांति को मजबूती देता है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)