Move to Jagran APP

Tega Industries IPO: 8 दिसंबर को हो सकता है कंपनी के शेयरों का एलोकेशन, जानें स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

तेगा इंडस्‍ट्रीज के आइपीओ को इसके सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस कंपनी के द्वारा 8 दिसंबर यानी बुधवार को शेयर आवंटन की घोषणा की जा सकती है। तेगा इंडस्‍ट्रीज ने अपने इस आइपीओ के जरिए 619.23 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

By Abhishek PoddarEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 10:57 AM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 11:56 AM (IST)
Tega Industries IPO: 8 दिसंबर को हो सकता है कंपनी के शेयरों का एलोकेशन, जानें स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
तेगा इंडस्ट्री के शेयरों का आवंटन 8 दिसंबर को किया जा सकता है

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। माइनिंग इंडस्‍ट्रीज में उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण करने वाली कंपनी तेगा इंडस्‍ट्रीज के आइपीओ को इसके सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। शुक्रवार को सदस्यता के आखिरी दिन तेगा इंडस्‍ट्रीज को 219 गुना से अधिक बोलियां प्राप्त हुईं। इस दौरान गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 666.19 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 215.45 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) को 29.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस कंपनी के द्वारा 8 दिसंबर यानी कि, बुधवार को शेयर आवंटन की घोषणा की जा सकती है।

loksabha election banner

तेगा इंडस्‍ट्रीज ने अपने इस आइपीओ के जरिए 619.23 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के द्वारा शेयरों की बिक्री के लिए 443 से 453 रुपये का प्राइस रेंज तय किया गया था। लिस्टिंग से पहले, कंपनी का ग्रे मार्केट में 385 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम था, जो कि प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर 85 फीसद तक है। आपको बताते चलें कि, तेगा इंडस्‍ट्रीज ने 14 एंकर निवेशकों से 186 करोड़ रुपये जुटाए, जिन्हें 453 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 41,00,842 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए थे। अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी, गोल्डमैन सैक्स, कोटक फंड्स - इंडिया मिडकैप फंड, कुबेर इंडिया फंड, एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड और बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज उन निवेशकों में शामिल हैं, जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया था।

आप ऑनलाइन तरीके से अपने शेयर एलोकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में।

बीएसई की वेबसाइट द्वारा

अपने शेयर एलोकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा। उसके बाद इश्यू टाइप में जाकर, इक्विटी पर क्लिक करना होगा। फिर आपको इश्यू के ऑप्शन के तहत ड्रॉपबॉक्स में टेगा इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड को चुनना होगा। फिर आपको अपना अप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपना पैन नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको 'आई एम नॉट ए रोबोट' पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर

शेयर एलोकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इश्यू के रजिस्ट्रार इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाना होगा। फिर आपको अपने आइपीओ का नाम चुनना होगा। इसके बाद आपको अप्लीकेशन नंबर, पैन नंबर या क्लाइंट आइडी में से किसी एक को दर्ज करना होगा। फिर आपको आवेदन प्रकार में, ASBA और गैर-ASBA के बीच चयन करके, दूसरे चरण में, आपके द्वारा चुने गए मोड का विवरण दर्ज करना होगा। फिर आपको कैप्चा को फिल करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.