Tech Mahindra को चौथी तिमाही में 1,081.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, बोर्ड ने की प्रति शेयर 30 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश
Tech Mahindra Q4 Results प्रमुख आईटी कंपनी को इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 1081.4 करोड़ रुपये का एकीकृत (consolidated) शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 34.6 फीसद की वृद्धि को दिखाता है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार Tech Mahindra को इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 1,081.4 करोड़ रुपये का एकीकृत (consolidated) शुद्ध लाभ हुआ। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 34.6 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि 2020 में जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 803.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। मुंबई स्थित कंपनी ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की परिचालन से एकीकृत आय 2.5 फीसद बढ़कर 9,729.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 9,490.2 करोड़ रुपये पर रहा था।
कंपनी ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 9.8 फीसद के उछाल के साथ 4,428 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, परिचालन से आय 2.7 फीसद की बढ़त के साथ 37,855.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Tech Mahindra के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर सी पी गुरनानी ने कहा, ''आधुनिक प्रौद्योगिकियों पर ध्यान देने से हमारे क्लाइंट इंगेजमेंट का विस्तार हुआ है और हमने इस तिमाही में बड़ी डील हासिल की है। हम मांग में मजबूती वृद्धि देख रहे हैं।''
टेक महिंद्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मिलिंद कुलकर्णी ने कहा है कि इस साल कंपनी के मार्जिन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और कैश फ्लो जेनरेट हुआ है।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 30 रुपये (इसमें 15 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश शामिल है) का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इस निर्णय को अब शेयरहोल्डर्स अपनी अनुमति देंगे। अगर विशेष और अंतिम लाभांश को शेयरहोल्डर्स की अनुमति मिलती है तो उसका भुगतान 11 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा।
NSE पर सोमवार को टेक महिंद्रा के शेयरों में दो फीसद से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।