Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Mahindra ने जारी किया दूसरी तिमाही के नतीजे, 2 गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा

    Updated: Sat, 19 Oct 2024 01:00 PM (IST)

    Tech Mahindra Q2 Result टेक महिंद्रा ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट दो गुना से ज्यादा बढ़ गया है। तिमाही नतीजे का असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ सकता है। इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    सितंबर तिमाही में दो गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा

    पीटीआई, नई दिल्ली। महिंद्रा की आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी ने इन नतीजों में अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की जानकारी दी है। तिमाही नतीजों का असर सोमवार पर शेयर में भी देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं कि इस चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है कंपनी की वित्तीय स्थिति

    आईटी सर्विस देने वाली टेक महिंद्र ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि सितंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट दो गुना से ज्यादा बढ़कर 1,250 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 493.9 करोड़ रुपये था।

    इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू भी 3.49 फीसदी बढ़कर 13,313.2 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में यह 12,863.9 करोड़ रुपये था।

    स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के अनुसार कंपनी के अन्य इनकम में 4,502 मिलियन रुपये का लाभ शामिल है। यह लाभ एसेट की बिक्री से हुआ है। कंपनी ने फ्रीहोल्ड भूमि और उससे संबंधित इमारतों के साथ-साथ फर्नीचर और फिक्स्चर को बेचकर 5,350 मिलियन रुपये जुटाए हैं।

    प्रोजेक्ट फोर्टियस का हो गया अनावरण

    टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी ने इस साल अप्रैल में प्रोजेक्ट फोर्टियस का अनावरण किया। इस प्रोजेक्ट के जरिये कंपनी आने वाले तीन साल में 15 प्रतिशत ऑपरेटिंग मार्जिन हासिल करने की प्लानिंग कर रहा है।

    प्रोजेक्ट फोर्टियस के तहत हम अपने कस्टमर के लिए मजबूत और साझेदार पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करने पर ध्यान दे रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर हमें उम्मीद है कि तीसरी तिमाही तक कंपनी के मार्जिन में विस्तार होगा। आज के समय में भले ही आईटी सर्विस इंडस्ट्री में नरमी देखने को मिल रही है, लेकिन हम फिर भी अपने रणनीतिक सुधार प्रयासों पर प्रगति जारी रखें हुए हैं।

    टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी

    यह भी पढ़ें: Noel Tata: कौन हैं नोएल टाटा जो हफ्ते के साढ़े 6 दिन करते हैं काम, सुपरफास्ट कार का रखते हैं शौक

    कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि

    टेक महिंद्रा का मुख्यालय पुणे में स्थित है। कंपनी ने बताया कि उसनें समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,653 कर्मचारियों तो जोड़ा है। इसके बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 1,54,273 हो गई।

    टेक महिंद्रा के शेयरों का हाल

    पिछले कारोबारी सत्र में टेक महिंद्रा के शेयर बीएसई पर 0.68 फीसदी गिरकर 1,688 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। अगर कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में शेयर ने 43.77 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अप्रैल से लेकर अभी तक कंपनी के शेयर 41.18 फीसदी चढ़े हैं।

    यह भी पढ़ें: UPI ने कर दिया पेमेंट आसान पर क्या एक समय के बाद खत्म हो जाएगा Debit Card, पढ़ें पूरी डिटेल