कौन हैं मोहित जोशी, जिन्हें मिली कंपनी के आम कर्मचारी से 800 गुना ज्यादा सैलरी
Tech Mahindra CEO Salary: देश की 5वीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी के सीईओ मोहित जोशी ने वित्त वर्ष 24-25 में सैलरी के तौर पर 52.1 करोड़ रुपये कमाए हैं। कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। खास बात यह है कि मोहित जोशी की सैलरी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ की कमाई से काफी ज़्यादा रही।

टेक महिंद्रा के सीईओ हैं मोहित जोशी
नई दिल्ली। देश और दुनिया में आईटी सेक्टर को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला सेक्टर कहा जाता है, जहां एम्पलाइज का पैकेज लाखों में तो अधिकारियों का पैकेज करोड़ों में होता है। इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी कंपनियों के सीईओ को हर साल करोड़ों रुपये सैलरी के तौर पर मिलते है। इसमें मोहित जोशी का नाम भी शामिल है, जो टेक महिंद्रा के सीईओ हैं।
मोहित जोशी ने वित्त वर्ष 24-25 में सैलरी के तौर पर 52.1 करोड़ रुपये कमाए हैं। देश की 5वीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
आम कर्मचारी से 800 गुना ज्यादा सैलरी
सीईओ के तौर पर जोशी की आय, जिसमें कर्मचारी स्टॉक ऑनरशिप स्कीम (ESOP) का मूल्य शामिल है। खास बात है कि टेक महिंद्रा के सीईओ मोहित जोशी की सालाना कमाई कंपनी के औसत कर्मचारी के वेतन से 840 गुना है।
हालाकि, कंपनी ने मोहित जोशी के सैलरी पैकेज में साल-दर-साल होने वाली वृद्धि के बारे में नहीं बताया। एक और खास बात यह है कि मोहित जोशी की सैलरी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ की कमाई से काफी ज़्यादा रही।
TCS के सीईओ से ज्यादा कमाई
वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस के सीईओ के. कृतिवासन का वेतन 4.6 प्रतिशत बढ़कर 26.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि इंफोसिस के प्रमुख सलिल पारेख ने 80.6 करोड़ रुपये कमाए, और उनकी सैलरी 22 प्रतिशत बढ़ गई।
बता दे कि मोहित जोशी को मार्च 2023 में टेक महिंद्रा का सीईओ नियुक्त किया गया था। उन्होंने सीपी गुरनानी के रिटायरमेंट के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।