पढ़ाई खत्म होने के बाद खोज रहे हैं नौकरी? जानिए फ्रेशर्स को सबसे अधिक कहां मिल रही जॉब
freshers jobs in India अगर आपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम है। टीमलीज ने अपनी रिपोर्ट (TeamLease report) में बताया है कि फ्रेशर्स की हायरिंग किन रोल में सबसे अधिक हो रही है। रिपोर्ट में शहरों के हिसाब से भी बताया गया है कि कहां किस तरह के काम के लिए ज्यादा लोग चाहिए।

नई दिल्ली। मई के महीने में हर साल लाखों छात्र-छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर नौकरी की तलाश में निकलते हैं। यदि आप भी इन छात्र-छात्राओं में से एक हैं और freshers jobs in India की तलाश कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ लीजिए।
रिक्रूटमेंट फर्म टीमलीज ने टीमलीज एडटेक करियर आउटलुक रिपोर्ट है। यह जनवरी से जून 2025 की अवधि के लिए है। इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए टीमलीज ने भारत की 649 कंपनियों से बात की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5G नेटवर्क, क्लाउड आर्किटेक्चर और साइबर रेसिलियंस का विस्तार होने के साथ टेलीकॉम सेक्टर एक बड़ा रोजगार वाला क्षेत्र बन गया है। यही नहीं, टेलीकॉम सेक्टर का काम अब आईटी और डेटा के काम के साथ जुड़ गया है। इससे एक हाइब्रिड जॉब प्रोफाइल तैयार हो रही है, जो पहले नहीं थी।
कितनी कंपनियां करेंगी फ्रेशर्स की हायरिंग
रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-जून 2025 के लिए 45% कंपनियों ने कहा कि वे फ्रेशर्स की हायरिंग (Freshers job opportunities) करेंगी। पिछले साल जुलाई से दिसंबर के सर्वे में 48% कंपनियों ने फ्रेशर्स की हायरिंग की बात कही थी। पिछली छमाही की तुलना में इसमें कमी तो आई है, फिर भी मोमेंटम तेज है। इस सेक्टर में स्पेशलाइज्ड लोगों की भी मांग बढ़ रही है।
कहां किस स्पेशलाइजेशन की मांग
रिपोर्ट (TeamLease employment report) के अनुसार, दिल्ली में 49%, अहमदाबाद में 41% और कोयंबटूर में 35% डिमांड रेडियो फ्रीक्वेंसी इंजीनियर की है। नेटवर्क सिक्योरिटी एनालिस्ट की सबसे अधिक मांग बेंगलुरु (48%), मुंबई (43%) और नागपुर (38%) में है।
फील्ड टेक्निकल इंजीनियर की सबसे अधिक डिमांड वाले शहर हैदराबाद (55%), कोलकाता (48%) और इंदौर (43%) हैं। जूनियर डेवलपमेंट ऑपरेशंस इंजीनियर की सबसे अधिक मांग पुणे (44%), गुरुग्राम (40%) और कोच्चि (35%) में है। क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर की डिमांड चेन्नई (51%), नागपुर (45%) और चंडीगढ़ (37%) में है।
इन कामों के लिए सर्टिफिकेशन जरूरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉलेज से निकलने वाले फ्रेशर्स के लिए इस सेक्टर में अनेक अवसर हैं। ये अवसर डोमेन स्पेसिफिक स्किल में हैं। इनमें नेटवर्क सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेवलपमेंट ऑपरेशंस प्रमुख हैं। रेडियो फ्रीक्वेंसी, वायरलेस इंजीनियरिंग, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड नेटवर्क आर्किटेक्चर में सर्टिफिकेशन महत्वपूर्ण होता जा रहा है।
टीमलीज एडटेक के संस्थापक और सीईओ शांतनु रूज ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर का अभी विस्तार हो रहा है। कंपनियां न सिर्फ अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए, बल्कि भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखकर भी हायरिंग कर रही हैं। (Job search after graduation)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।