Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAN और Form 26AS के जरिए आसानी से हो जाएगा TDS स्टेटस चेक, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 03:59 PM (IST)

    TDS verification through PAN And Form 26AS इस डिजिटल दुनिया में आज लगभग सारे काम घर बैठे ही आसानी से हो जाते हैं। आज हम जानेंगे कि टैक्स डिडक्टेड सोर्स (टीडीएस) का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है। टीडीएस इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के तहत लागू होता है. इसके तहत सरकार पहले से ही टैक्स कलेक्ट कर लेती है।

    Hero Image
    PAN और Form 26AS के जरिए कैसे करें TDS स्टेटस चेक

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: टैक्सपेयर्स को कई बार अपना टीडीएस स्टेटस चेक करने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में वे घर बैठे ही आसानी से टीडीएस चेक कर सकते हैं। टीडीएस के तहत सरकार कुछ फीसदी पैसा अपने पास रख लेती है. ये टैक्स केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जानते हैं कि आप पैन कार्ड या फॉर्म 26AS के जरिए ऑनलाइन टीडीएस स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।

    पैन कार्ड के जरिए ऐसे करें टीडीएस स्टेटस चेक

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद, यहां सत्यापन कोड (Verification Code) डालें।

    स्टेप 3- फिर प्रोसिड (proceed) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- इसके बाद आपको यहां अपना PAN और TAN नंबर दर्ज करना होगा।

    स्टेप 5- फिर आपको फाइनेंशियल ईयर (financial year), तिमाही (Quarter) और रिटर्न में से किसी एक का चुनाव करें।

    स्टेप 6- अंत में आपको GO ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपनी टीडीएस डिटेल स्क्रीन पर

    दिखाई दे जाएगी।

    Form 26AS के जरिए कैसे करें TDS चेक

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अगर आपने पहले कभी रजिस्टर नहीं किया है, तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करनी होगी।

    स्टेप 3- फिर लॉगिन करने के बाद आपको My Account का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

    स्टेप 4- इसके बाद आपको view form 26AS का ऑप्शन चुनना होगा।

    स्टेप 5- फिर फाइनेंशियल ईयर और पीडीएफ फॉर्मेट का चयन कर डाउनलोड करें.

    यह ध्यान रखें कि ये पीडीएफ पासवर्ड-प्रोटेक्टेड रहेगी। इसलिए इसे खोलने के लिए पैन कार्ड में दी गई जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।

    इन दोनों के अलावा TDSCPC पोर्टल के जरिए भी TDS चेक किया जा सकता हैं।

    TDSCPC के जरिए ऐसे करें TDS चेक

    TDSCPC के जरिए टीडीएस स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको TDSCPC पोर्टल पर जाएं।

    स्टेप 2- फिर आपको दिए गए Taxpayer टैब पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3- इसके बाद आपको View TDS/TCS Certificate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 4- अब पैन नंबर और पूछी गई डिटेल्स को भरें।

    स्टेप 5- इसके बाद आपको GO ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 6- फिर आपको TDS से जुड़ी डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी।

    TDS रिटर्न क्या है? 

    टीडीएस रिटर्न एक तिमाई फाइनेंशियल स्टेटस है, जिसे टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में जमा करना पड़ता है। टीडीएस सरकार पहले से ही जमा कर लेती है। जिसे टैक्स रिटर्न फाइयल करते वक्त क्लेम किया जा सकता है।