Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरावट वाले बाजार में उछला टाटा ग्रुप का ये स्टॉक, जानें क्या है वजह

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:45 AM (IST)

    TCS stock surge टीसीएस ने गुरुवार को शानदार वित्तीय नतीजे पेश किए थे। इसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 12380 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अच्छे तिमाही नतीजों का असर टीसीएस के शेयरों पर दिख रहा और इसमें करीब 4 फीसदी की तेजी आई है।

    Hero Image
    टीसीएस ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान 4 फीसदी से अधिक का उछाल आया और यह 4,225.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। दरअसल, टीसीएस ने गुरुवार को तिमाही नतीजे पेश किए, जो बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी डिविडेंड का डबल तोहफा भी दिया है। यही वजह है कि टीसीएस के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीसीएस के दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

    वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में टीसीएस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका दिसंबर तिमाही में टोटल ऑर्डर बुक 1020 करोड़ डॉलर रहा, जो एक साल पहले 810 करोड़ डॉलर था।

    टीसीएस ने कितना डिविडेंड दिया है?

    टाटा ग्रुप की टीसीएस ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स रहेगी। आपको टीसीएस के डिविडेंड का हकदार बनने के लिए 17 जनवरी तक टीसीएस के शेयर खरीदने होंगे। टीसीएस वित्त वर्ष 2024-25 में पहले भी दो बार में प्रति शेयर 10-10 रुपये यानी कुल 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

    टीसीएस के शेयरों का हाल

    टीसीएस के स्टॉक शेयरों में एक महीने से सुस्ती देखने को मिल रही थी। इस दौरान कंपनी के स्टॉक में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में टीसीएस ने 7 फीसदी और 1 साल में 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 15.15 लाख करोड़ रुपये है। टीसीएस का एक साल का हाई 4,592.25 रुपये है। वहीं, लो-लेवल की बात करें, तो यह 3,591.50 रुपये है। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि शानदार तिमाही नतीजे और हालिया गिरावट के चलते टीसीएस का वैल्यूएशन काफी आकर्षक हो गया है।

    टाटा ग्रुप की टीसीएस का बिजनेस क्या है?

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की शुरुआत 1 अप्रैल 1968 को हुई थी। इसकी गिनती दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सर्विस प्रोवाइडर में होती है। इसे 2007 में एशिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी आंका गया था। TCS के पास 6,12,724 एंप्लॉयीज हैं। हालांकि, दिसंबर तिमाही में इसके कर्मचारियों की संख्या में कुछ कमी आई है।

    यह भी पढ़ें : PF क्लेम का आसानी से होगा भुगतान, सिर्फ आधार की रहेगी जरूरत; सरकार कर रही तैयारी