TCS ने दे दी सैलरी इंक्रीमेंट की डेट, इस तारीख से बढ़ जाएगी 6 लाख कर्मचारियों की तनख्वाह
TCS Salary Hike टीसीएस के सीएचआरओ मिलिंद लक्कड़ और सीएचआरओ नामित के. सुदीप ने एक ईमेल में कहा हमें C3A और समकक्ष ग्रेड तक के सभी पात्र सहयोगियों के लिए वेतन संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो हमारे 80% कर्मचारियों को कवर करेगा और 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।

नई दिल्ली। देश के प्राइवेट सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी TCS ने अपने 6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एंप्लायर फर्म, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कहा कि वह 1 सितंबर, 2025 से अपने 80% कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करेगी। यह सैलरी हाइक नए कर्मचारियों से लेकर ग्रेड C3A तक के कर्मचारियों पर लागू होगा। इससे पहले कंपनी इस साल 12,000 से ज़्यादा मध्यम और वरिष्ठ स्तर के कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान कर चुकी है। मार्केट कैप के लिहाज से भी टीसीएस, टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है।
कंपनी की ओर से 6 अगस्त को भेजे गए ईमेल में टीसीएस के सीएचआरओ मिलिंद लक्कड़ और सीएचआरओ नामित के. सुदीप ने लिखा, "हमें C3A और समकक्ष ग्रेड तक के सभी पात्र सहयोगियों के लिए वेतन संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे 80% कर्मचारियों को कवर करेगा। यह 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा।"
पिछले साल मिला था 4.5% से 7% इंक्रीमेंट
टीसीएस ने पिछले इंक्रीमेंट साइकल में अपने एम्पलाइज को 4.5% से 7% तक सैलरी हाइक दिया था, जबकि बेहतर प्रदर्शन करने कर्मचारियों को डबल डिजिट इंक्रीमेंट मिला था। हालांकि, कंपनी ने इस वर्ष के लिए औसत वेतन वृद्धि का खुलासा नहीं किया है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस, भारत में सबसे बड़ी प्राइवेट एम्पलायर है। जून 2025 तक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कुल कर्मचारियों की संख्या 613,069 है। यह कंपनी 55 देशों और 202 ऑफिसेज से अपनी सेवाएं देती है।
छंटनी के ऐलान के बाद इंक्रीमेंट की खुशखबरी
टीसीएस की ओर से वेतन वृद्धि की यह घोषणा ऐसे दौर में आई है जब आईटी उद्योग में सतर्कता का माहौल है। दरअसल, भारतीय आईटी कंपनियाँ धीमी रेवेन्यू ग्रोथ और टैरिफ व एआई-आधारित बदलावों के प्रभाव को लेकर चिंताओं का सामना कर रही हैं। इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है, क्योंकि कंपनी के शेयरों में मई 2025 से लगातार गिरावट का दौर जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।