Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS Q3 Result: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, डिविडेंड का भी एलान

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 05:30 PM (IST)

    टीसीएस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 12380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उसका रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस मौजूदा वित्त वर्ष में पहले भी दो बार में प्रति शेयर 10-10 रुपये यानी कुल 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

    Hero Image
    HCL टेक, विप्रो और इन्फोसिस अगले हफ्ते दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। टाटा ग्रुप की इस आईटी फर्म का प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों बढ़ा है। टीसीएस ने वित्त वर्ष के तीसरे अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी एलान भी किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गई है। टीसीएस दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करने वाली पहली बड़ी कंपनी है। HCL टेक, विप्रो और इन्फोसिस अगले हफ्ते दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर तिमाही में कैसा रहा टीसीएस का प्रदर्शन

    टीसीएस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उसका रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृतिनिवासन का कहना है कि वह टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) परफॉरमेंस पर काफी खुश हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 1020 करोड़ डॉलर रहा। एक साल पहले यह यह 810 करोड़ डॉलर था।

    डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

    टीसीएस ने अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। उसने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का एलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स की गई है। इसका मतलब है कि जिन शेयरहोल्डर्स के डीमैट खाते में 17 जनवरी तक टीसीएस के शेयर रहेंगे, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

    टीसीएस मौजूदा वित्त वर्ष में पहले भी दो बार में प्रति शेयर 10-10 रुपये यानी कुल 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। आज नतीजों से पहले निवेशकों ने एहतियात के तौर पर टीसीएस के शेयरों से दूरी बनाकर रखी है। इसका स्टॉक 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 4,044.00 रुपये बंद हुए।

    टीसीएस के वर्कफोर्स में आई कमी

    टीसीएस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी में 5,370 कर्मचारी कम हुए हैं। इससे कुल कर्मचारियों की संख्या 6,12,724 से घटाकर 6,07,354 पर आ गई है। इसका मतलब है कि 5,370 कर्मचारियों ने या तो नौकरी बदल ली है या फिर उन्हें निकाला गया है। टीसीएस के डायवर्सिफायड वर्कफोर्स में 35.3 फीसदी महिलाएं शामिल हैं और इसमें 152 देशों के कर्मचारी शामिल हैं।

    टीसीएस के CHRO मिलिंद लक्कड़ के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में 25,000 से ज्यादा एसोशिएट्स को प्रोमोट किया गया। टीसीएस कर्मचारियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। कंपनी कैंपस में भी अपनी प्लेसमेंट स्कीम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं। कंपनी अगले साल कैंपस में प्लेसमेंट बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है।

    यह भी पढ़ें : Budget 2025: बजट के बाद फिर सस्ता होगा सोना? ज्वेलरी इंडस्ट्री कर रही ये खास डिमांड

     

    comedy show banner