Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tatkal Ticket: दीपावली-छठ पर फौरन बुक होगा तत्काल टिकट, बस आजमाएं ये खास ट्रिक

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 10:00 AM (IST)

    Tatkal Ticket दिवाली और छठ जैसे त्योहार के मौके पर घर जाने वालों की तादाद काफी बढ़ जाती है। ज्यादातर लोग ट्रेन से घर जाते हैं तो टिकटों की किल्लत रहती है। ऐसे में लोग तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन तत्काल टिकट की संख्या काफी सीमित होती है और बुक करने वालों की तादाद अधिक। इसलिए सबको तत्काल टिकट नहीं मिलता।

    Hero Image
    भारत में ट्रेन को यात्रा का सबसे पसंदीदा विकल्प है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली और छठ पूजा पर हर कोई घर जाना और परिवार के साथ त्योहार मनाना चाहता है। कई लोग इसके लिए महीनों पहले रेलवे टिकट भी बुक कर लेते हैं। लेकिन, कई लोगों का आखिरी मौके पर प्लान बनता है। फिर वे तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, तत्काल टिकटों की संख्या काफी सीमित होती है। ऐसे में हर किसी का टिकट बुक हो भी नहीं पाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपकी बुकिंग आसानी से हो सकती है। आइए जानते हैं तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक।

    तत्काल टिकट बुक करने में मुश्किल क्यों?

    भारत में ट्रेन को यात्रा का सबसे पसंदीदा विकल्प है। खासकर, अगर लंबी दूरी के सफर की बात करें तो। ऐसे में रेलवे की सीट सीमित होती है, लेकिन यात्री अधिक हो जाते हैं। इसलिए ज्यादा व्यस्त रूट पर महीनों पहले ही बुकिंग फुल हो जाती है और तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी रहती है।

    क्यों बुक नहीं हो पाता तत्काल टिकट

    ज्यादातर लोग तत्काल विंडो खुलते ही लॉगिन करते हैं। उन्हें साइट नहीं चलने या एरर आने जैसी मुश्किलों से भी जूझना पड़ता है। कई बार आप सारा प्रोसेस पूरा कर लेते हैं, लेकिन पेमेंट पर आकर बात अटक जाती है। जब तक आपका मसला हल होता है, तब तक सारे टिकट बुक हो जाते हैं।

    तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक

    AC कोच में तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर में 11 बजे होती है। बहुत-से लोग लॉगिन करने के लिए 10 बजे का इंतजार करते हैं। लेकिन, 10 बजते ही IRCTC की साइट पर भारी ट्रैफिक हो जाता है। इससे बचने के लिए आप कुछ ट्रिक अपना सकते हैं।

    • तत्काल टिकट बुक करने के लिए हमेशा 5 से 10 मिनट पहले IRCTC की साइट पर login करें।
    • तत्काल टिकट बुक करने से पहले आप MyProfile में जाकर मास्टर लिस्ट भी बना सकते हैं।
    • इससे यात्रियों के नाम, उम्र और लिंग समेत ई अन्य जानकारियां देने वाला समय बच जाता है।
    • मास्टर लिस्ट के बाद ट्रैवल लिस्ट भी बनानी होती है, जो मास्टर लिस्ट के अंदर ही मिलती है।
    • इसमें यात्रा का विवरण देना होता है। जैसे कि यात्रा की तारीख, कहां से कहां तक जाना है इत्यादि।
    • ट्रैवल डिटेल देने के बाद पेमेंट में डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और UPI का ऑप्शन मिलता है।
    • आप रेलवे वॉलेट भी यूज कर सकते हैं, क्योंकि अन्य पेमेंट ऑप्शन को पूरा होने में टाइम लगता है।

    यह भी पढ़ें : IRCTC Ticket Booking: सामान्य और तत्काल टिकट की बुकिंग मिस हो जाए, तो अपनाएं ये रामबाण तरीका