टाटा का साइरस मिस्त्री को जवाब, रेग्युलेशंस के मुताबिक तैयार होते हैं फाइनेंशियल स्टेटमेंट
टाटा ग्रुप को 1800 करोड़ डॉलर के नुकसान वाले साइरस मिस्त्री के बयान पर टाटा स्टील की तरफ से सफाई दी गई है

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप को 1800 करोड़ डॉलर के नुकसान वाले साइरस मिस्त्री के बयान पर टाटा स्टील की तरफ से सफाई दी गई है। नुकसान के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए टाटा स्टील ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि टाटा स्टील एक लिस्टेड कंपनी है और यह कंपनीज एक्ट 2012 तथा सेबी रेग्युलेशन्स के मुताबिक फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स तैयार करती है। टाटा स्टील ने कहा कि ऑडिट कमिटी और कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ही फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स पर विचार करते हैं और कंपनी के पास खबरों पर अभी कुछ भी कहने का खुलासा करने जैसा नहीं है।
आपको बता दें कि टाटा संस ने बीते बुधवार को ई-मेल के जरिए यह बताया था कि टाटा ग्रुप की कंपनियों को 1800 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है क्योंकि ग्रुप की पांच कंपनियां घाटे में चल रही हैं। मिस्त्री ने न सिर्फ खुद के हटाए जाने के फैसले की आलोचना की थी बल्कि उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अपना पक्ष रखने तक का मौका नहीं मिला और न ही उन्हें काम करने की पूरी स्वतंत्रता दी गई थी।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को ही रतन टाटा ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाकर खुद कमान संभाल ली थी। रतन टाटा अब अगले चार महीने तक यानी फरवरी 2017 तक ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन बने रहेंगे। ग्रुप का अगला चेयरमैन कौन होगा इसके लिए पांच सदस्यीय सर्चिंग कमेटी का चयन भी किया जा चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।