Tata का ये म्यूचुअल फंड है धमाका, तीन महीने में 43% का रिटर्न देकर बना टॉप परफॉर्मर, देखें डिटेल्स
म्यूचुअल फंड अपने तगड़े रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच फेमस हो गया है। आज हम ऐसे फंड के बारे में बात करेंगे, जिसने तीन महीने के भीतर 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं तीन सालों में इसका CAGR 27.86 फीसदी रहा है। आइए इस म्यूचुअल फंड के बारे में डिटेल में जानते हैं।
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड अपने तगड़े रिटर्न के चलते निवेशकों के बीच आज पॉपुलर हो गया है। हालांकि म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। म्यूचुअल फंड में न्यूनतम 12 से 14 फीसदी रिटर्न मिला है।
हम बात कर रहे हैं, Tata Nifty Capital Markets Index Fund की। इस फंड ने अब तक 7.96 फीसदी का लो रिटर्न दिया है। इस फंड ने 3 महीने में निवेशकों को 43.37 रिटर्न दिया है। इसका Expense Ratio 0.52 फीसदी का है। वहीं इसका पीई रेश्यो 53.49 फीसदी है।
आप इस म्यूचुअल फंड में 5000 रुपये के न्यूनतम एसआईपी के साथ निवेश कर सकते हैं। इसका लॉगइन पीरियड शून्य है।
किन-किन शेयर्स में किया है निवेश?
Tata Nifty Capital Markets Index Fund अलग-अलग शेयर्स में निवेश करता हैं। इनमें-
BSE Limited (27.27%)
HDFC Asset Management
Company Ltd (14.82%)
Multi Commodity Exchange
of Ind Ltd (10.28%)
Central Depository services
IndILtd) (8.32%)
Computer age management
services ltd (5.80%)
कैसे कर सकते हैं निवेश?
अगर आप इस म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो किसी भी ब्रोकरेज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। मौजूदा समय में Coins, Groww इत्यादि है। आप इस फंड में लमसम (इकट्ठा) या एसआईपी (किस्तों) में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस फंड में 5000 रुपये से कम पर निवेश नहीं किया जा सकता है।
एसआईपी के जरिए आप निवेश की गई रकम का अमाउंट भी बढ़ा सकते हैं। या Step-up की सुविधा से अमाउंट को हर महीने या निधारित समय में कुछ फीसदी बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही आप जब चाहें इसे रोक भी सकते हैं। इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे ज्यादा एसआईपी को चुना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।